दुमका : नेशनल उच्च विद्यालय में बाल संसद का गठन
नेशनल उच्च विद्यालय में बाल संसद का गठन कर लिया गया है. बुधवार को विद्यालय के सभागार में आयोजित एक समारोह में विभिन्न पदों के लिए निर्वाचित बच्चों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली.
कक्षा दशम के छात्र अमन कुमार सर्वाधिक मत प्राप्त कर प्रधानमंत्री तथा इसी कक्षा के रविकांत मांझी उप प्रधानमंत्री निर्वाचित घोषित किये गये. कक्षा दशम के छात्र दिनेश कुमार सिंह अध्यक्ष और गौतम किस्कू उपाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किये गये. विभिन्न कक्षाओं से चुने गये सांसदों ने विद्यालय में विभिन्न कार्यों के संचालन हेतु अलग-अलग विभागों के मंत्री के रुप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. गृह मंत्रालय के मंत्री प्रदीप मरांडी तथा उपमंत्री जयकुमार चौधरी, शिक्षा विभाग के मंत्री अंकित अविनाश तथा उपमंत्री अभिषेक कुमार गुप्ता, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री वासुदेव मुर्मू तथा उपमंत्री नरेन हेम्ब्रम, खोया पाया विभाग के मंत्री राजा कुमार तथा उपमंत्री कमल किस्कू, मिड डे मील विभाग के मंत्री दास सोरेन तथा उपमंत्री सोनू कुमार, पुस्तकालय एवं विज्ञान विभाग के मंत्री सजीत भगत तथा उपमंत्री परमेश्वर भंडारी, खेलकूद विभाग के मंत्री अमित किस्कू तथा उपमंत्री सूरज कुमार तथा सांस्कृतिक विभाग के मंत्री अनुरोध मंडल तथा उपमंत्री पीयूष रंजन ने अपने अपने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. वहीं प्रत्येक निर्वाचित मंत्रियों को विस्तार से उनके कार्य और दायित्वों के बारे में जानकारी दी गई.
इससे पूर्व विद्यालय प्रधान सुभाष चंद्र सिंह ने चुनाव की अधिसूचना जारी की थी. विद्यालय के शिक्षक जयप्रकाश झा जयंत प्रधानमंत्री, उपप्रधानमंत्री, अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष पद के चुनाव के लिए, प्रमोद कुमार वर्ग दशम के सांसदों के चुनाव हेतु, प्रकाश कुमार वर्ग नवम् के सांसदों के चुनाव हेतु तथा मो शौकत अली वर्ग अष्टम् के सांसदों के चुनाव हेतु निर्वाची पदाधिकारी बनाये गये थे. स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव पर निगरानी रखने हेतु शिक्षक राजीव कुमार, अशोक कुमार, सरिता कुमारी तथा विजयानंद झा प्रेक्षक तथा शिक्षक मदन कुमार, शुचि स्मिता, नफीसा बेगम, नागेन्द्र प्रसाद साह,वरुण कुमार घाटी और जालेश्वर गुप्ता पीठासीन पदाधिकारी नियुक्त किये गये थे.
Comments are closed.