Abhi Bharat

दुमका : भारी मात्रा में विस्फोटक और नक्सली साहित्य बरामद

दुमका के काठीकुंड प्रखंड थाना क्षेत्र के आमजोड़ा ग्राम में दुमका पुलिस प्रशासन और एसएसबी के संयुक्त तत्वावधान में बड़ी सफलता मिली है. जहां से भारी मात्रा में विस्फोटको के साथ नक्सली साहित्य बरामद किया गया है.

दुमका पुलिस अधीक्षक के आवासीय कार्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी वाई एस रमेश ने कहा कि नक्सली साहित्य एवं अहम कागजातों की विश्लेषण के लिए एक विशेष टीम गठित की गयी है. टीम की रिपोर्ट आने के बाद कई और अहम खुलासे हो सकते है. एसपी ने कहा कि जब से नक्सलियों की खतरनाक और नापाक मंसूबे सामने आए है तब से एसएसबी और पुलिस लगातार नक्सल प्रभावित इलाकों में सर्च अभियान चला रही है. हाल के दिनों में भारी मात्रा में विस्फोटकों की बरामदगी भी इसी कड़ी का अहम हिस्सा है जो चुनाव के दौरान सुरक्षा बलों एवं पुलिस को निशाना बनाने की नक्सलियों की बड़ी साजिश की ओर इशारा करता है. सुरक्षा बलों और पुलिस द्वारा इस्तेमाल की जानेवाली कारतूस का शुक्रवार को भारी मात्रा में बरामद होने के बाद दुमका पुलिस अलर्ट हो गयी है. नक्सलियों द्वारा इन कारतूसों का इस्तेमाल लोकसभा चुनाव के दौरान किये जाने की संभावना थी लेकिन सीमा सशस्त्र बल और झारखण्ड आर्म्ड पुलिस के जवानों ने नक्सलियों की साजिश को नाकाम कर दिया.

बता दें कि शुक्रवार को नक्सल प्रभावित काठीकुंड थाना क्षेत्र के जोड़ाआम में एसएसबी और पुलिस ने एक जॉइन्ट ऑपरेशन चलाकर नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखे गए एसएलआर की करीब 180 (7.62 बोर) जिंदा कारतूस और 150 नक्सली साहित्य बरामद किया. एसएसबी और पुलिस को नक्सलियों की कुछ अहम दस्तावेज भी हाथ लगे है. जिसमें लोकसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा बलों और पुलिस को निशाना बनाने की साजिश का खुलासा भी हुआ है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इन एसएलआर की कारतूसों का इस्तेमाल सुरक्षा बल और पुलिस करती है लेकिन नक्सलियों के पास यह कैसे पहुँच रही है, इसकी लगातार जांच की जा रही है.

You might also like

Comments are closed.