Abhi Bharat

दुमका : अवैध खनन मामले की लिपापोती का खेल शुरू, पुलिस ने खानापूर्ति करते हुए दो चालकों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

अवैध खनन मामले में शिकारीपाड़ा पुलिस ने तीन अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज करते हुए दो चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसकी जानकारी शुक्रवार को थाना प्रभारी विनय कुमार सिन्हा ने दी.

शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी विनय कुमार सिन्हा ने बताया कि जिला खनन पदाधिकारी की लिखित शिकायत पर अवैध खनन में संलिप्त कारोबारी गुरूचरण ओझा, महेन्द्र पोद्दार एवं संजीव डे सहित तीन के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. वहीं अवैध ढ़ंग से स्टोन चिप्स परिवहन मामले में दो वाहनों के विरुद्ध अवैध परिवहन के तहत मामला दर्ज करते हुए चालक मंटू राय एवं बब्लू सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

बता दें कि अवैध खनन मामले में जिला प्रशासन के इस कार्रवाई पर विभागीय एवं स्थानीय प्रशासन के मिलीभगत से लीपापोती का खेल शुरू हो गया है. अवैध कारोबार में संलिप्त अन्य कारोबारी को बचाने का प्रयास जारी है. गौरतलब है कि दुमका जिला बीजेपी के मीडिया प्रभारी ओम केसरी ने अवैध खनन कर रहे माफिया पर कार्रवाई के लिए आयुक्त को आवेदन दिया था अब बीजेपी रानीश्वर प्रखंड उत्तरी प्रखंड अध्यक्ष बबलू दत्ता ने बड़ा सवाल उठाते हुए बताया कि शिकारी पाड़ा थाना क्षेत्र में चल रहे अवैध खदान बिना स्थानीय प्रशासन के मिली भगत से नही चल सकती हैं, इसमें विभाग के लोग मिले हुए हैं.

You might also like

Comments are closed.