Abhi Bharat

दुमका : पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भरा नामांकन पर्चा

 

झारखंड विधानसभा चुनाव में दुमका विधान सभा सीट के लिए झामुमो से प्रत्याशी झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया.

बता दें कि दुमका विधान सभा के लिए निर्वाची पदाधिकारी दुमका एसडीओ राकेश कुमार के समक्ष झामुमो प्रत्याशी ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. हेमंत सोरेन 2019 के चुनाव में दो विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ रहे हैं. हेमंत सोरेन भारतीय राज्य झारखण्ड के 5वें मुख्यमंत्री रह चुके हैं. इससे पहले वो अर्जुन मुंडा मंत्रीमण्डल में उप मुख्यमंत्री थे. 2014 के चुनावों में वे भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हेमलाल मुरमू को 24087 वोटों के अंतर से हराकर निर्वाचित हुए थे.

ज्ञात हो कि राजनीतिक प्रेक्षकों के अनुसार दुमका विधान सभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी डॉ लुइस मराण्डी और हेमंत सोरेन के बीच टक्कर बताई जा रही है. बहरहाल, दुमका विधानसभा के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख तीन दिसंबर तय की गई है, जबकि मतदान के लिए 20 दिसंबर की तिथि निर्धारित है.

You might also like

Comments are closed.