दुमका : सघन वाहन जांच के क्रम में तीन बस चालकों और पांच ट्रक चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस रद्द
दुमका ज़िले में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त राजेश्वरी बी तथा पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश के निदेशानुसार ज़िला परिवहन पदाधिकारी विनय मनीष लकड़ा के नेतृत्व में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पत्ताबाड़ी चौक पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया.
इस दौरान ओवरलोडिंग ट्रक, ओवरलोडिंग बस, ड्रंक एण्ड ड्राईव आदि की सघन जांच की गई. जिसमें तीन बसों के चालकों की ड्राइविंग लाइसेंस तथा पांच ट्रकों के चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस को ससपेंड कर दिया गया.
बता दें कि लगातार सड़क दुर्घटना में लगभग 140 लोगों की मौत हो चुकी हैं. जिसे प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. जांच में जिला परिवहन पदाधिकारी मनीष लकड़ा का कहना है कि ओवर लोडिंग और शराब पीकर गाड़ी चलाने से दुर्घटना होती है. यह जांच अभियान लगातार चलाया जाएगा और दोषियों पर क़ानूनी करवाई की जाएंगी. इस जांच अभियान में कार्यालय के लिपिक तथा सड़क सुरक्षा के बिजनेस एनालिस्ट क्रांति किशोर उपस्थित थे.
Comments are closed.