Abhi Bharat

दुमका : रामपुर पंचायत के रानी डिंडा गांव में पेयजल संकट, चापाकल सूखे

 

दुमका में ठंड के इस मौसम में भी पेय जल समस्या गहराने लगी है. जन प्रतिनिधि और विभाग से शिकायत के बाद भी चापाकल का मरम्मती नही हो रही है.

बता दें कि दुमका प्रखंड के पंचायत रामपुर के रानी डिंडा गांव में पीने के पानी की बहुत समस्या है. इस गांव के कई चापाकल कई महीनों व वर्षो से ख़राब है. कोई सुध लेने वाला नही है. ग्रामीणों का कहना है कि कई महीने पहले इसकी शिकायत लुईस मरांडी के गृह कार्यालय में भी की गई थी. वहाँ से कहा गया था कि चापाकल की मरम्मत कर दी जाएगी. लेकिन उसके बाद भी चापाकल की मरम्मती नही हुई. पेयजल की समस्या से ग्रामीण परेशान है कि आखिर करे तो क्या करे.

गौरतलब है कि ग्रामीणों द्वारा इस क्षेत्र के कनीय अभियंता से भी शिकायत की गई, लेकिन विभाग भी सुध नही ले रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि वोट देकर क्या फायदा जब हम ग्रामीणों का जन समस्या का समाधान ही ना हो, हमें पीने का पानी ही उपलब्ध ना हो. ग्रामीणों का यह भी कहना है कि चुनाव के समय सभी उम्मीदवार हाथ जोड़कर वोट मांगने आते है लेकिन हम ग्रामीणों के जन समस्याओं पर आंख मुदे रखते है.

कहाँ-कहाँ चापाकल ख़राब है :

-फुचु राणा घर के सामने का चापाकल एक वर्ष से ख़राब है.

-मंगल मरांडी के घर के सामने का चापाकल आठ महीने से ख़राब है.

-शिबराम मरांडी के घर के सामने का चापाकल आठ महीने से ख़राब है.

-विनोद हेम्ब्रोम के घर के सामने का चापाकल कई महीनों से बहुत चलाने के बाद बहुत देर से पानी आता है.

You might also like

Comments are closed.