Abhi Bharat

दुमका : 128वीं जयंती पर याद किये गए बाबा साहेब, छात्र चेतना व भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने किया माल्यार्पण

दुमका में रविवार को छात्र चेतना संगठन दुमका इकाई द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 128वीं जयंती के अवसर पर नगर संयोजक आदित चौरसिया के नेतृत्व में स्थानीय संगठन कार्यालय से सामाजिक समरसता बाइक रैली निकालकर शहर भ्रमण करते हुए डीसी चौक स्थित बाबा साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

वहीं प्रतिमा स्थल पर पहुंचते ही छात्र चेतना संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा बाबा साहब अमर रहे, संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर अमर रहे, सामाजिक समरसता अक्षुण्य रहे, भारत माता की जय एवं वंदे मातरम के जय घोष लगाए गए. छात्र चेतना संगठन के केंद्रीय प्रमुख हिमांशु मिश्रा ने सर्वप्रथम बाबा साहब के आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया साथ ही क्षेत्रीय प्रभारी राजीव मिश्रा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमन दुबे,जिला महासचिव विशाल सिंह ने भी बाबा साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

युवाओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय प्रमुख ने कहा कि बाबा साहब एक महान शिक्षाविद एवं कानून के ज्ञाता थे, वे भारतीय संबिधान सभा के अध्यक्ष थे. बाबा साहब आजादी के पूर्व से ही दलितों एवं शोषितों की आवाज थे, वे हर हमेशा उनके उत्थान के लिये प्रयासरत रहते थे. शिक्षा उनका अमोघ अस्त्र था. उनका सपना था भारत का दलित और शोषित समाज शिक्षित होकर अपने अधिकार को पहचानें एवं अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए भारत को एक महान राष्ट्र बनाने में अपनी सहभागिता प्रदान करे. भारत की एकता, अखण्डता एवं संप्रभुता को अक्षुन्न बनाये रखने में वो एक सबल प्रहरी बने. बाबा साहब छुआ छूत, भेदभाव रहित, समाजिक समरसता से युक्त एक गौरवशाली समाज का निर्माण करना चाहते थे. आज हम सभी मिलकर यह संकल्प ले कि एक समृद्ध भारत का निर्माण कर माँ भारती को विश्वगुरु के परम वैभव पर स्थापित कर बाबा साहब के सपनों को साकार करें, यही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजली होगी. कार्यक्रम में राजीव मिश्रा ने कहा कि बाबा साहब मानवता, न्याय और समानता के अप्रतिम योद्धा थे. छुआछूत एवं समाज मे घुले जातिवाद का जहर कोढ़ बनता जा रहा था, उसके प्रबल विरोधी थे.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से छात्र चेतना संगठन के जिला कार्यसमिति सदस्य आबू अंसारी, जिला कार्यसमिति सदस्य यश राज वर्मा, जिला कार्यसमिति सदस्य आशीष मिश्रा, नगर उप प्रमुख आशू राज, नगर महासचिव राकेश मिश्रा, नगर कोषाध्यक्ष मोहम्मद आफताब, कार्यसमिति सदस्य मनीष कुमार, नगर बौद्धिक प्रमुख विशाल झा, कार्यालय प्रभारी संजीत पासवान, संतोष शर्मा, नगर विद्यालय महासचिव पीयूष कुमार, मोहित झा, ब्रजेश कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने किया माल्यार्पण

वहीं दूसरी ओर भारत के संविधान निर्माता भारत रत्न बाबासाहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रशान्त कुमार दास की अगुवाई में दुमका की डीसी चौक स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर सूबे की समाज कल्याण मंत्री डॉ लुइस मरांडी और दुमका लोकसभा भाजपा प्रत्याशी सुनील सोरेन ने माल्यार्पण कर नमन किया.

इस कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष निवास मंडल, मुकेश अग्रवाल, पिंटू कुमार, मृणाल मिश्रा, गरीब दास, अमित रक्षित, जवाहर मिश्रा, मनोज साह, अजय पाठक,कमल दास, जितेंद्र दास, दीपक बाउरी, गौतम दास, कल्याण दास, खोकन दास, डब्लू दास, अनिल दास, सोमनाथ दास, हर्ष दास, संतोष रजक, नयन मंडल, सुजीत यदुवंशी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे.

You might also like

Comments are closed.