दुमका : काठीकुंड-छात्रा दुष्कर्म मामले में नामजद तीनो आरोपी गिरफ्तार
दुमका जिले के नक्सल प्रभावित काठीकुंड थाना क्षेत्र में बीते 30 मई को छात्रा से दुष्कर्म करने का नामजद तीनो अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार करने में सफल रही. मामले का पुष्टि एसपी किशोर कौशल ने आवासीय कार्यालय में प्रेसवार्ता कर की.
एसपी कौशल ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी बड़तल्ला गांव निवासी हुसैन अंसारी, इस्लाम अंसारी एवं मुजफ्फर अंसारी है. पुलिस गिरफ्तारी बीते शनिवार को देर शाम करने में सफल रही. पुलिस मुजफ्फर अंसारी को उसके ससुराल से थाना क्षेत्र के अस्थाजोड़ा गांव से दबोचने में कामयाब रहीं. वहीं हुसैन अंसारी एवं इस्लाम अंसारी को उसके रिस्तेदार के घर थाना क्षेत्र के आमगाछी गांव से गिरफ्तार की. एसपी कौशल ने बताया कि पूर्व से इस्लाम अंसारी एवं हुसैन अंसारी का अपराधिक इतिहास रहा है. दोनो मासिक दागी के रूप में चिन्हित था. पीड़िता के पिता का करीबी इस्लाम अंसारी था. तीनो आरोपित पीड़िता के गांव के है. पीड़िता तीनो अपराधियों के पूर्व से पहचान थी. एसपी कौशल ने बताया कि पीड़िता द्वारा दर्ज प्राथमिकी के अनुसार घटना के दिन पीड़िता अपने सहेली के साथ गांव के ही शादी समारोह में भाग लेने गई थी. जहाँ पीड़िता शौच करने गई थी. पहले से घात लगाये अपराधियों ने पीड़िता को जबरन उठा करीब 700 मीटर के दूरी पर ले जाकर झाड़ियों में दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. पीड़िता की सहेली इसकी सूचना परिजनों को दी. परिजनों ने आस-पास तलाशी में जुट गये थे. करीब एक घंटा बाद पीड़िता दुष्कर्मियों के चुंगल से छूट वापस आयी.जहाँ परिजनों को आपबीती सुनायी।जिसकी लिखित सूचना अगले दिन पीड़िता के परिजनों ने पुलिस को दी. पुलिस नामजद अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर गिरफ्तारी में जुट गई थी. पुलिस पीड़िता का मेडिकल जांच करवा अनुसंधान में जुट गई थी.
पुलिस मामले में डीएनए टेस्ट सहित पीड़िता और आरोपित दुष्कर्मियों के अंतर्वस्त्र को भी फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दी है. यहाँ बता दें कि पीड़िता डिग्री वन की छात्रा है. गिरफ्तार अपराधियों में मुज्जफर की उम्र 24 है वही अन्य दो अपराधियों का उम्र 35 और 36 बताया जा रहा है.
Comments are closed.