Abhi Bharat

धनबाद : प्रधानमंत्री ने झारखंड में 27 हजार करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास

खालिद अनवर

झारखंड में धनबाद के बलियापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का ऑनलाइन शुभारंभ किया।नरेंद्र मोदी ने सिंदरी में खाद कारखाना पुनरुद्धार, देवघर में एम्स, हवाई अड्डा, पतरातू में पावर प्लांट, सिटी पाइप लाइन गैस वितरण योजना का ऑनलाइन शिलान्यास किया. प्रधानमंत्री के संबोधन के पूर्व धनबाद व राज्य की उपलब्धियों का छायाचित्र दिखाया गया.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि देश की जनता के लिए दिन रात सोचने वाले आरके सिंह, अश्विनी चौबे, सुदर्शन भगत, रामचंद चंद्रवंशी, अमर बाउरी, पीएन सिंह, फूलचंद मंडल झारखंड के लिए ऐतिहासिक उपलब्धियों का क्षण, केंद्र सरकार ने सुशासन और विकास के चार साल पूरे किए।प्रधानमंत्री ने खासतौर पर झारखंड को तीस हजार करोड़ की परियोजनाओं को सौगात देने आए. राज्य की सवा तीन करोड़ की जनता की ओर से पीएम को बधाई. विकास की ताली बजाकर स्वागत करें. झारखंड की जनता ईश्वर से कामना करती है कि नरेंद्र मोदी दीर्घायु हों और देश की सेवा करते रहें. आप दलितों, गरीबों, आदिवासियों के लिए सोचते हैं. भगवान बिरसा का नाम आपने ही लाल किले से याद किया था. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक उपक्रमों में तीन वर्ष में दस हजार लोगों को नौकरी दी गई. झारखंड प्राकृतिक संसाधन से भरपूर है. हमारा राज्य देश ही नहीं विकसित दुनिया के राज्यों की श्रेणी में आपके मार्गदर्शन में खड़ा होगा. झारखंड के बच्चों के लिए 31हजार स्कूलों में बेंच डेस्क और बिजली पहुंचाई. झारखंड सरकार ने तीस प्रतिशत रायल्टी को पानी की योजनाओं में खर्च किया है. पांच सौ की आबादी वाले आदिवासी गांव में फेलोशिप योजना लागू करेंगे. झारखंड की सवा तीन करोड़ जनता विकास की राजनीति के साथ है. केंद्र की सत्ता में मोदी सरकार के चार साल आज पूरे हो रहे हैं. अगले दिन पांचवें साल की शुरुआत हो रही है. झारखंड में पांच बड़ी योजनाएं धरातल पर उतर रही हैं। सिंदरी खाद कारखाने का पुनरुद्धार, पतरातू में 6400 मेगावाट सुपर थर्मल पावर प्लांट, देवघर में एम्स की स्थापना, देवघर में ही एयरपोर्ट का निर्माण और विकास एवं रांची में गैस पाइपलाइन परियोजना वो पांच बड़ी परियोजनाएं हैं जो शिलान्यास के साथ ही तेजी से शुरू होंगी. कुछ योजनाएं तो धरातल पर महीने-दो-महीने में दिखने ही लगेंगी.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने इसके अलावा राज्य में 250 जन औषधि केंद्रों के संचालन और सीसीएल में नियोजन की भी शुरुआत की.

You might also like

Comments are closed.