Abhi Bharat

सीवान : रेस्टुरेंट की पार्किंग से बाइक चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरी की वारदात

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में एक चर्चित रेस्टुरेंट की पार्किंग में खड़ी बाइक के दिन दहाड़े चोरी होने का मामला सामने आया है. घटना नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित शीतल रेस्टुरेंट की है. वहीं रेस्टुरेंट की पार्किंग में खड़ी लॉक्ड बाइक  की चोरी हो जाने के बावजूद रेस्टुरेंट मालिक अपनी जिम्मेदारी व जवाबदेही से पल्ला झाड़ रहा है.

घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार, गत 23 मई को जिले के जीरादेई थानाक्षेत्र के ठेपहा गांव निवासी और हिंदुस्तान लिवर लिमिटेड के कर्मचारी राजाराम यति शीतल रेस्टुरेंट में आयोजित अपनी कम्पनी के कार्यक्रम में शिरकत करने आये थे. जहां उन्हीने ऊनी नई हीरो पैशन प्लस बाइक होटल के सीढ़ी के नीचे पार्किंग में लॉक कर खड़ी की थी. ऑफिसियल मीटिंग के बाद राजाराम जब वापस जाने के लिए अपनी बाइक लेने गए तो वहां उनकी बाइक ही नहीं थी.

वहीं मामले की नगर थाना में शिकायत किये जाने के बाद जब पुलिस ने रेस्टुरेंट के सीसीटीवी फुटेज को देखा तो उसमें साफ दिख रहा है कि लाल टी शर्ट पहने एक युवक बाइक को पार्क की गई जगह से स्टार्ट कर उसे आराम से लेकर फरार हो रहा है. उधर, रेस्टुरेंट मालिक पीड़ित युवक को किसी प्रकार की मदद भी नहीं कर रहा है और ना ही अपनी जवाबदेही मान रहा है. नतीजतन अभी तक मामले में पुलिस ने प्राथमिकी भी दर्ज नहीं की है.

You might also like

Comments are closed.