Abhi Bharat

चाईबासा : ईलीगढ़ा 18 माईल के पास चाईबासा से गुवा जाने वाली हरिओम बस पलटी, दो घायल

संतोष वर्मा

चाईबासा के हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाली ईलीगढ़ा 18 माईल मोड़ के पास एक मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर पलट गई. हालांकि इस हादसे में कोई बड़ी हताहत होने की खबर नहीं है. इस हादसे के कारण एक महिला और एक पुरूष मामूली रूप से घायल हो गये. जबकि कुछ यात्रियों को आंशिक रूप से चोटे लगी है.  इधर घटना की सूचना पाकर हाटगम्हरिया पुलिस मौके पर पहुंच कर घायम महिला व पुरूष यात्री को बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल चाईबासा रेफर कर दिया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार करीब दिन के दो बजे चाईबासा से गुवा जाने वाली हरीओम बस ईलीगढ़ा पार कर रही थी कि उसी समय अचानक गम्हरिया की ओर से चाईबासा की ओर जा रही बाईक आ गई. जिसे बचाने के चक्कर में स्वंय बस पलट गई. हालांकि भगवान का शुक्र है कि बस तेज रफ्तार में नहीं थी तो बड़ी घटना होती और कई यात्री काल के गाल में समा जाते.

बस के पलटी होते ही लोगों में अफरा तफरी मच गई. कुछ देर के लिए सड़क जाम सा हो गया. इधर जैसे ही पुलिस को घटना की सूचना मिली नव पदस्थापित हाटगम्हरिया थाना प्रभारी विजय कुमार अपने दल बल के साथ घटना स्थल पहुंच कर घायलों को पहले ईलाज के लिए अस्पताल भेजने का कार्य किया. बताया जा रहा है एक महिला यात्री को कान के पास चोट लगी है तथा दुसरा पुरूष यात्री का पैर टूट गया है. जिन्हें अलग अलग वाहन से चाईबासा सदर अस्पताल भेजा गया.

ज्ञात हो कि उसी स्थान पर पिछले साल दो बसों के आपस में भीड़ जाने के कारण भयानक आग लग गई थी. जिसके कारण कई लोगों की मौत हो गयी जल जाने के कारण. लेकिन घटना के एक वर्ष बीत गया मगर घटना स्थल से जले बसों को अब तक नहीं हटाये जाने के कारण उक्त मार्ग से आवागमन करने वाले राहगिरों में भय व्याप्त रहती है.

You might also like

Comments are closed.