Abhi Bharat

चाईबासा : सावन के अंतिम सोमवार को लेकर जलाभिषेक के लिए मंदिरों में श्रद्वालुओं का उमड़ा सैलाब

संतोष वर्मा

चाईबासा में सावन के आखरी सोमवार को जिले के बहु प्रसिद्व बाबा नगरी मूर्गा महादेव व गोईलकेरा स्थित महादेव शाल तथा हाक्कूम शिव मंदिर में शिव भक्तों का जलाभिषेक करने को लेकर भाड़ी भीड़ उमड़ी. वहीं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा समेत जिले के विभिन्न क्षेत्र से आयें 40 हजारों डाक बम और कांवरिया बम ने मुर्गा महादेव में जलाभिषेक किया.

इधर, कांवरियों की सेवा के लिए ईलीगढ़ा चौक पर त्रिवेणी इंजिनियरिंग क्संट्रक्शन प्राईवेट लिमिटेड के आशु बाबु द्वारा कैंप लगाया गया. जिसमें कंपनी साईड इंचार्ज रमेश प्रधान व सुजित तथा जगन्नाथपुर में भाई जी सेवा समिति के गोपाल निषाद, मनोज निषाद व मजिंद्र गोप मौजूद रहें. साथ ही कांवरियों की सेवा में चाईबासा, झीकपानी, हाटगम्हरिया,कोटगढ़, नोवामुण्डी आदी जगहों पर भी बम की सेवा में समिति के लोग लगे रहे.

ज्ञात हो कि सावन के अंतिम सोमवारी को पश्चिमी सिंहभूम जिले के दो मुख्य मार्ग चाईबासा से नोवामुंडी और चक्रधरपुर से गोइलकेरा में इस समय सुल्तानगंज से देवघर जैसा नाजारा है. बीती शाम से चाईबासा के रोरो नदी और हाक्यूम नदी से जल से लेकर नोवामुंडी मुर्गामहादेव पैदल जल लेकर जा रहे हैं, तो दूसरी तरफ चक्रधरपुर के संजय नदी से जल लेकर शिवभक्त गोइलकेरा के महादेव शाल धाम पैदल जा रहे हैं. पूरा नाजारा सुल्तानगंज-देवघर मार्ग की तरह हैं.

जिले के विभिन्न नदियों से जल लेकर पैदल चल कर बाबा के दरबार तक पहुंचने का यह सिलसिला कल शाम से ही लगातार आज सुबह तक जारी है. गेरूआ वस्त्र धारण किए शिवभक्त नाचते-गाते दैडते नोवामुंडी और गोइलकेरा में बाबा के दरबार पहुंच रहे हैं, और जलाभिषेक कर रहे हैं. जगह-जगह रास्ते में शिवभक्तों के लिए स्वयंसेवी संगठनों द्वारा शिविर भी लगाया गया है. जहां पैदल जा रहे शिवभक्तों को नींबू चाय, बिस्किट, फल ,चॉकलेट दिए जा रहे हैं. मुर्गा महादेव मंदिर में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा एवं विधायक गीता कोड़ा जी के सौजन्य से स्वास्थ्य जांच कैम्प चलाया गया. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने मुर्गा महादेव मंदिर की पूजा अर्चना कर क्षेत्र का विकास और जनता की खुशी के लिए दुवा मांगी.

You might also like

Comments are closed.