चाईबासा : चक्रधरपुर मंदिर चोरी को लेकर महिलाओं नें काटा बवाल
संतोष वर्मा
चाईबासा के चक्रधरपुर अनुमंडल मुख्याल के चक्रधरपुर स्टेशन स्थित पिछले दिनों को हुई पांच मोड़ स्थित हनुमान मंदिर में चोरी घटना को लेकर हरिजन बस्ती में पुलिस एवं महिलाओं के बीच कहासुनी वाला मामला सासंद तक पहुंची. बुधवार को हरिजन बस्ती के सैकड़ों महिलाओं ने सासंद लक्षमन गिलूवा के आवास पहुंचकर पुलिस के अत्याचार एवं निर्दोष लोगों पर जबरदस्ती कार्रवाई करने की बात रखी गई.
वही इस अवसर पर डीएसपी सकलदेव राम थाना के प्रभारी एवं महिला पुलिस कांस्टेबल काफी संख्या में उपस्थित थे. इस अवसर पर दोनों पक्ष की ओर से सांसद की उपस्थिति में बातचीत हुई और मामला को शांत कराया गया. पिछले लगातार कई दिनों से हो रही शहर में चोरी को लेकर प्रशासन ने कार्रवाई का नाम पर आज तक चोरों के सुराग तक नहीं पाए हैं. वही शहर के लोग मंदिर में हो रही चोरी की मामला को लेकर काफी दुख प्रकट कर रहे हैं । चक्रधरपुर शहर में मंदिरों में हो रहे विभिन्न प्रकार के प्रतिमाओं की विखंडित एवं अपवित्र करने वाले मामला को भी शहरवासियों ने एक सोची समझी रणनीति और एक के बड़ी षड्यंत्र समझकर शहर में शांति बनाए रखने में सभी का सहयोग प्रशासन के लिए वरदान साबित हो रहा है. पिछले दिनों प्रशासन द्वारा थाना में बैठक कर मंदिर में हो रहे चोरी और असामाजिक तत्वों के द्वारा किए जा रहे अत्याचार पर रोक लगाने के लिए डेढ़ लाख रुपया तक पुरस्कार देने की घोषणा की गई है. जो लोग उस पर उनका पता ठिकाना या उनसे उनकी जानकारी देते हैं और उनका नाम गुप्त रखा जाएगा. प्रशासन की ओर से घोषणा के बावजूद भी शहर में हो रहे लगातार चोरी.
इस संबंध में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सानंद लक्ष्मण गिलुवा द्वारा जिले में विभिन्न मंदिरों में 25 लाख का कैमरा लगाने की घोषणा की गई है. लगातार हो रहे मंदिर में चोरी को लेकर जिला प्रशासन इस पर सख्त कार्रवाई करने के लिए अनुमंडल स्तर पर टास्क फोर्स कमेटी का भी गठन किया गया है. मगर आज तक कोई कारगर साबित नहीं हो रहा है. इस मामले को लेकर पूर्व विधायक बहादुर उरांव ने कहा कि इस मामला मे सांसद पूर्व में मास्टरमाइंड थे और हमारे डीएसपी सकलदेव राम को चक्रधरपुर की गली का चप्पा-चप्पा उनको जानकारी है ये लोग चाह जाएं तो यह मामला तत्काल समाधान होगी और सभी असामाजिक तत्व गिरफ्त में आ जाएंगे.
Comments are closed.