Abhi Bharat

बाढ़ : डेंगू के प्रकोप से दर्जनों लोग अक्रांत

ब्रजकिशोर ‘पिंकू’ 

बाढ़ क्षेत्र में डेंगू का प्रकोप छा गया है. जिससे दर्जनों लोग अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं. कुछ दिन से देखा जा रहा है कि कई लोग डेंगू के चपेट में आ गए हैं. कई निजी और सरकारी अस्पताल में भर्ती हो रहे मरीज में जांच के बाद डेंगू पॉजिटिव निकल रहा है. जिससे बाढ़ के लोग काफी डरी और सहमे हुए हैं. इस तरह बाढ़ में कभी कितने लोग डेंगू की चपेट में नहीं आए थे. अधिकतर मरीज एनटीपीसी थाना क्षेत्र के हैं. कई मरीज तो पटना में प्राइवेट अस्पताल में इलाज करा रहे हैं. डेंगू को इस तरह के प्रकोप से आसपास के इलाके में लोग डरे और सहमे हुए हैं.

वहीं डॉ सियाराम सिंह ने बताया कि प्रतिदिन कई मरीज डेंगू के आते हैं. अभी भी अस्पताल में कई मरीज डेंगू के हैं. सभी मरीज एनटीपीसी थाना क्षेत्र के आसपास के हैं।कुछ मरीज गांव के भी हैं. उन्होंने कहा कि डेंगू का लक्षण बुखार सिर दर्द कमजोरी और उल्टी होना है. किसी को भी इस तरह का लक्षण दिखे तो उसे तुरंत जांच करवानी चाहिए और डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए. डेंगू में प्लेटलेट्स की कमी हो जाने से खून जमने की क्षमता कम हो जाती है. प्लेटलेट की कमी ज्यादा हो जाने से जान का भी खतरा हो सकता है।उन्होंने कहा कि सभी लोगों को मच्छरदानी लगा कर सोना चाहिए और आसपास के जलजमाव नहीं होने देना चाहिए. जिससे मच्छर पनप ना पाए अगर आसपास पानी जमा हो तो उसे तुरंत साफ करना चाहिए.

इसी दौरान कल एसीएमओ के नेतृत्व में एनटीपीसी और आसपास के इलाकों का भ्रमण किया गया. जांच टीम ने बताया कि एनटीपीसी के पास जगह-जगह पानी के जमाव से डेंगू के लारवा उत्पन्न हो गई है. सभी जगह पर दवा का छिड़काव किया जाएगा. अनुमंडल अस्पताल में समुचित इंतजाम भी किया जाएगा. एसीएमओ डॉ डीके के सिंह ने बताया कि डेंगू से बचने के लिए शरीर को पूरी तरह ढकने वाले कपड़े पहने चाहिए. रात को मच्छरदानी लगा कर सोना चाहिए. अगर किसी भी तरह की लक्षण दिखे तो उसे तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए.

You might also like

Comments are closed.