चाईबासा : आदर्श आचार संहिता जारी होने के साथ होर्डिंग-पोस्टर हटाने व वाहनों की जांच शुरू
संतोष वर्मा
चाईबासा में लोकसभा चुनाव को लेकर आर्दश आचार संहिता लगने का आदेश जारी होते ही प्रशासन व पुलिस हरकत में आ गए हैं. प्रशासन ने जहां जगह-जगह लगे नेताओ और राजनीतिक पार्टियों के होर्डिंग व पोस्टर को हटाने का काम शुरू कर दिया है वहीं पुलिस ने वाहनों की की जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रविवार को आदर्श चुनाव आचार संहिता के लगते ही प्रशासनिक अधिकारी निष्पक्ष व शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव कराने के लिए अलर्ट हो गए. शाम को आरओ सह प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी रामनारायण खालखो तथा जगन्नाथपुर थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक व पुलिस पदाधिकारी सड़कों पर उतरे.
इन प्रशासनिक अधिकारियों ने पैदल मार्चकर कर्मचारियों के साथ जगन्नाथपुर चौक से पंचायत भवन, राम मंदिर व शीतला मंदिर स्थित विशाल टोला, पेट्रोल पंप, प्रखंड कार्यालय स्थित लेकर कर राजनीतिक दलों के नेताओं, मंत्रियों के बैनर पोस्टर से लेकर झंडे, होर्डिंग्स हटवाए.
Comments are closed.