चाईबासा : टीईपीएल कंपनी के ड्राईवर के सहयोग से अपराधियों ने लूटी थी वेतन भुगतान की रकम, एक गिरफ्तार
संतोष वर्मा
चाईबासा में टीईपीएल कंपनी के चालक के सहयोग से अज्ञात छः अपराधियों ने मिलकर कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों के बीच वेतन का भुगतान करने के लिए जा रहे साढ़े छह लाख रूपये को लूट लिया गया था. इस मामले में एक अपराधी को गिरफ्तार करने में सोनुवा पुलिस सफल रही.
इधर पुलिस कप्तान इंद्रजीत माहाथा ने जानकारी देते हुए बताया कि सोनुवा थाना अंतर्गत स्थित वेधमारा रेलवे फाटक के पास 12 जनवरी को करीब साढ़े दस बजे टीईपीएल कंपनी के बेलोरो से साढ़े छः लाख रूपये जमशेदपुर से टूनिया स्थित थर्ड लाईन के काम में लगे कर्मियों का वेतन भुगतान हेतु ले जारे टीईपीएल कंपनी के कर्मचारियों से सोनुवा स्थित वेधमारा फाटक के पास अज्ञात छः लुटेरों द्वारा वेधमारा के पास कार्बाईन दिखा कर साढ़े छः लाख एवं एक स्मार्ट फोन लूट लिया गया था.
इस सबंध में सोनुवा थाना काण्ड संख्या 2/19 12 जनवरी को धारा 395 भादवी के तहत अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद मामले की जांच पड़ताल स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही थी. जांच पड़ताल के दौरान मालूम चला कि इस घटना को अंजाम देने में टीईपीएल कंपनी का एक चालक के सहयोग से जबाब हेंब्रम तथा मोटाई चाकी के गिरोह के अपराधकर्मियों के द्वारा घटना का अंजाम दिया गया था. रविवार को पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहाथा को गुप्ता सूचना मिली की मोटाई चाकी सोनुवा थाना के क्षेत्र में घुम रहा है. इस सूचना के आलोक में एक टीम का गठन किया गया जिसमें टीम के सदस्यों के द्वारा सघंन छापामारी करते हुए मोटाई चाकी उर्फ मनमोहन चाकी को सोनुवा थाना क्षेत्र के कोंकोआ से गिरफ्तार किया. मोटाई चाकी उर्फ मनमोहन चाकी पकड़े जाने के बाद इस घटना में अपनी संलिप्ता की बात स्वीकार की और उसकी निशान देही पर डकैती के क्रम में लूटे गये एक समसैंग कंपनी का काला रंग स्मार्ट फौन बरामद किया गया है तथा अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान जारी है.
Comments are closed.