Abhi Bharat

चाईबासा : त्रिस्तरीय पंचायत उप-चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 51 फीसदी हुआ मतदान

संतोष वर्मा

https://youtu.be/P6XrbR-RNE0

झारखंड निर्वाचन आयोग रांची के निदेशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2018 हेतु बुधवार को पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत सदर चाईबासा, हाटगम्हरिया एवं खूंटपानी प्रखंड के कुल 58 मतदान केंद्रों में निर्वाचन संपन्न हुआ. जिसमें कुल 51 फीसदी मतदान हुए.

बता दें कि बुधवार को पंचायत समिति सदस्य के तीन पद, मुखिया के दो पद एवं ग्राम पंचायत सदस्य के दो पद के लिए मतदान किया गया. जिसके लिए एसपीजी मिशन बालक उच्च विद्यालय, चाईबासा से सभी मतदान कर्मी, पुलिसकर्मी को निर्धारित कलस्टर पर भेज दिया गया था. जहाँ से ससमय मतदान दलों द्वारा अपने मतदान केन्द्र पर पहुँच कर सुचारू रूप से मतदान सम्पन्न कराया गया.

मतदान के बाद उपयुक्त अरवा राजकमल और एसपी चंदन झा ने प्रेसवार्त्ता कर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने की बात बताई. इसके लिए उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा ने शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने पर संबंधित क्षेत्र के मतदाता, आमजन, मतदान कर्मी, पुलिस कर्मियों को हार्दिक बधाई दी. उपायुक्त ने बताता कि सारे मतपेटिका को महिला कॉलेज चाईबासा के वज्र गृह में रखा गया है. मतगणना का कार्य 22 दिसम्बर को 8:00 बजे पूर्वाहन से किया जाएगा. मतगणना के लिए 13 टेबल बनाया गया है जिस पर मतगणना का कार्य सुचारू रूप से संपन्न करने का निर्देश दिया.

वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मतदान केंद्रों से किसी प्रकार का अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली मतदान का कार्य शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. मतगणना का कार्य भी इसी तरह पुलिस प्रशासन के उपस्थिति में शांतिपूर्ण करने संबंधित आश्वासन दिया.

You might also like

Comments are closed.