Abhi Bharat

गोपालगंज : हथुआ में 21 दिसंबर से होगा जदयू का 20 दिवसीय महिला सम्मान समारोह

सुशील श्रीवास्तव

गोपालगंज के सभी जदयू विधायक अपने अपने विधानसभा क्षेत्रों में महिलाओं और बुजुर्गो का सम्मान समारोह मनाएंगे. इसके साथ ही सभी विधायक अपने मुखिया और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अन्तर्राष्ट्रीय छवि को जन-जन तक पहुचाने का काम करेंगे. जिसको लेकर कुचायकोट के विधायक अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय उर्फ़ पप्पू पाण्डेय अपने हथुआ स्थित आवास पर बुजुर्गो और महिला सम्मान समरोह का आयोजन कर रहे है. यह सम्मान समारोह आगामी 21 दिसम्बर से शुरू होगा, जो 20 दिनों तक चलेगा.

बुधवार को जदयू विधायक पप्पू पाण्डेय ने प्रेसवार्त्ता कर बताया कि यह सम्मान समारोह आगामी 12 जनवरी 2019 तक चलेगा. जिसमे प्रत्येक दिन दो दो पंचायतो के सभी बुजुर्गो और महिलाओ को अपने आवास पर बुलाकर उन्हें सम्मानित करेंगे. उन्हें उपहार देकर नए साल की शुभकामनाये भी देंगे.

पप्पू पाण्डेय ने बताया कि उनके  मुखिया नीतीश कुमार की चर्चा बिहार और देश ही नहीं बल्कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भी की जाती है. वे सभी लोग अपने मुखिया के अंग है. इसलिए नीतीश की छबि जन जन तक पहुचाने के लिए यह निर्णय लिया गया है. अपने इसी सम्मान समारोह की तैयारी को लेकर विधायक के हथुआ स्थित आवास पर एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमे जदयू कार्यकर्ता और कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए और सम्मान समारोह को सफल बनाने के लिए चर्चा किया गया.

You might also like

Comments are closed.