चाईबासा : चक्रधरपुर के अति प्राचीन दुर्गा मंदीर में चोरों ने की चोरी, विरोध में लोग बैठे धरना पर
संतोष वर्मा
चाईबासा के चक्रधरपुर रेलवे कॉलोनी स्थित अति प्राचीन दुर्गा मंदिर में चोरों ने मंगलवार की रात उत्पात मचाते हुए मंदिर की सभी प्रतिमाओं के सोने-चांदी के गहने चोरी कर लिए. साथ ही दान-पेटी में रखे नगदी को भी उडा ले गए. इस दौरान चोरों ने कई मूर्तियों को खंडित भी कर दिया.
चोरी और मूर्ति को खंडित करने को लेकर चक्रधरपुर में लोगों का आक्रोश सांतवे आसमान पर है. घटना की जानकारों होने पर बुधवार को चक्रधरपुर में कोई भी दुकान और बाजार नहीं खुला, जिसने भी यह खबर सुनी सभी मंदिर की तरफ दौड रहे हैं. वहीं घटना के विरोध में अब लोग धरने पर बैठ गए हैं. लोगों के आक्रोश को देखते हुए चक्रधरपुर डीएसपी सकलदेव राम खोजी कुते और भारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं.
गौरतलब है कि चक्रधरपुर के इस पुराने दुर्गा मंदिर बंगाली एसोशिएशन के द्वारा स्थापित की गई है. जहां मां के भक्तों की अपार श्रद्धा है. साथ पिछले कुछ महीनों से चक्रधरपुर के कई मंदिरों में इसी चोरी की घटना हुई है. लेकिन किसी मामले में पुलिस ने तत्परता नहीं दिखायी और न ही चोरों को पकडा. चक्रधरपुर के लोग भी आम चोरी की घटना मान कर धैर्य दिखाते रहे. लेकिन आज की घटना ने सभी को आहत कर दिया है, नतीजा विरोध में दुकान और बाजार बंद है और अब लोगों ने धरना दे दिया है.
Comments are closed.