चाईबासा : सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के सचिव सह विभागिय निरीक्षक रामअवतार साहु पर शिक्षिका ने लगाया यौन शोषण व प्रताड़ित करने का आरोप
संतोष वर्मा
चाईबासा में शिक्षा के मंदिर में सहायक शिक्षिका गौरी सामद के साथ पद्दमावत्ती जैन सरस्वती शिशु विद्यया मंदिर के सचिव रामअवतार साहु द्वारा शिक्षिका को प्रताड़ित करने व यौनशोषण करने के मामला आखिरकार जगजाहिर शनिवार को हो गई. इतना ही नहीं पिछले एक वर्ष से सहायक शिक्षिका गौरी सामद शनिवार को सदर थाना पहुंची और विद्या के मंदिर में ज्योती जलाने वाले सचिव राम अवतार साहु के विरूद्व यौन शोषण करने व प्रताड़ित करने का आरोप को लेकर मामला दर्ज कराया गया. इस सूचना के बाद शैक्षणिक जगत में चर्चा का विषय बन गया है.
इस सबंध में वर्ष 2002 से पद्दमावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर अमला टोला चाईबासा में पदस्थापित सहायक शिक्षिका गौरी सामद ने बताया कि 8/1/17 से 10/1/17 तक सरस्वती शिशु मंदिर बागबेड़ा जमशेदपुर में शिशु बाटिका प्रशिक्षण वर्ग में हमारे विद्यालय के सचिव सह विभाग निरिक्षक राम अवतार साहु प्रशिक्षण के दौरान अवकाश के समय मुझे अपने आवास बुलाते थे और हमारा जी मेल एकाउंट और पासवर्ड मांगा करते थे. मैं संस्थान का सचिव होने के नाते सहजता पूर्वक दे दिया साहु को लेकिन मुझे हमेशा अकेले में बुलाते थे और मुझसे 10-15 मिनट तक विद्यालय के विकास की बात किया करते थे उसके बाद हमारे व्यक्तिगत जीवन पर बातचीत करना शुरू कर देते थे. साथ ही मुझे कभी प्रधानाचार्य कक्ष में तो कभी स्वागत कक्ष में बुला कर गंदी गंदी तस्वीर दिखाते और मेरे व्हाट्सएप्प पर गंदी-गंदी मैसेज भेजा करते थे. जब मैं इन सभी मामलों को लेकर विरोध करती थी तो मुझे यह कर धमकाया जाता था कि देखों मेरा सरकार है झारखंण्ड में भी और केंद्र में भी, मै चाहुं तो तुम्हे प्रधानाचार्च कहीं भी बना सकता हूं. मेरे साथ शारीरिक संबंध स्थापित करों नहीं तो विद्यालय से निकाल देगें. इस तरह मेरे साथ एक साल से रामावतार साहु प्रताड़ित कर रहे है.
इस बात की शिकायत जब मैं लिखित रूप से विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष से की तो उन्होंने मुझे मौखिक तौर पर अब कोई परेशान नहीं करेगा तुम्हे यह आश्वासन देकर लौटा दिया. लेकिन आधे घंटे बाद ही मुझे पुनः रामवतार साहू बुलाकर धमकी दिये और बाद में मुझे विद्यालय से निकाल दिया. यदि मैं उनके साथ शारिरिक सबंध स्थापित करती तो मुझे विद्यालय से नहीं निकालते. आज जब मैं रामावतार साहु के प्रताड़ना से तंग आ गयी हूं और मेरी रोजी रोटी छिन ली गई तो मैं विवश होकर सदर थाना चाईबासा में सचिव रामअवतार साहु के असली चेहरे को बेनकाब किया और उनके विरूद्व मामला दर्ज कराया.
Comments are closed.