Abhi Bharat

चाईबासा : अब जिले के 523 स्कूलों में मिड डे मील उपलब्ध करायेगी टाटा स्टील, जिला स्कूल में रखी गयी आधारशिला

संतोष वर्मा

चाईबासा के कोल्हान प्रमंडल के पश्चिम सिंहभूम जिले में मिड डे मील किचन के लिए गुरूवार को जिला स्कूल चाईबासा में भूखंड रस्म पूरा किया गया. कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी के माध्यम से टाटा स्टील ने कार्यक्रम की मेजबानी की.

इस मौके पर प्रोजेक्ट के भागीदार झारखंड सरकार और अन्न मित्र फाउंडेशन के अधिकारी भी उपस्थित थे. उपायुक्त अरव राजकमल इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए और आवंटित भूमी की रस्म पूरा किया और प्लाट का अनावरण किया. उनके साथ वीवीए कार्रपोरेट सर्विसेज सुनील भास्करन, तरुण डागाए एमडी जुस्को, संजय टिक्कू वाईस चेयरमैन,अन्न मित्र फाउंडेशन सौरव रॉय चीफ कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी टाटा स्टील समेत कंपनी और झारखंड सरकार के कई वरीय अधिकारी मौजूद थे.

इस अवसर पर मेमोरेंडम ऑफ एग्रीमेंट पर प्रोजेक्ट के विभिन्न पक्षों द्वारा हस्ताक्षर भी किये गये. जमशेदपुर में इसी तरह के प्रोजेक्ट जो झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में 428 स्कूलों में लगभग 52000 छात्रों को रोजाना भोजन कर रहा है. सफलता से प्रेरित हो कर पश्चिम सिंहभूम में मिड डे मील प्रोजेक्ट शुरु करने की योजना बनायी गयी है. पश्चिम सिंहभूम जिले के लिए मिड डे मील किचन प्रोजेक्ट झारखंड के इस जिले के 8 प्रखंडों में 523 स्कूलों के करीब 63000 विद्यार्थियें को मिड डे मील यानी मध्याह्न भोजन उपलब्ध करायेगा. टाटा स्टील द्वारा रिस्पांस और इनिशिएटिव की सराहना करते हुए उपायुक्त राजमलल ने कहा कि हेल्थ कोशेंट का अधिकतम लाभ उठाने की दिशा में हमारे प्रयासों के माध्यम से झारखंड में पश्चिम सिंहभूम जिला को लाभांवित किया जायेगा. यह हमारे लिए हर्ष का विषय है कि अपनी युवा आबादी को गुणवक्ता पोषण प्रदान करने और इस प्रोजेक्ट को परिचालित करने के लिए अन्न मित्र फाउंडेशन टाटा स्टील का सहयोग मिला. इस प्रोजेक्ट को संचालित करने में हम टीम को हर प्रकार का सहयोग प्रदान करेंगे.

वहीं भास्करन ने कहा कि हम अपने समुदायों की प्रगति के लिए साझेदारी करने हेतू प्रतिबद्ध हैं. एक बार आरंभ हो जाने के बाद मिड डे मील प्रोजेक्ट हमारे पड़ोस के छोटे बच्चों को उनकी शिक्षा प्रक्रिया के दौरान अच्छा पोषण सुनिश्चित कर इस उद्देश्य को और मजबूती प्रदान करेगा.स्कूलों को सेवा देने वाला यह किचन जमशेदपुर. कालिंगानगर कॉरीडोर में एक व्यापक विकास पहल का एक आगाज है. किचन की स्थापना की कुल लागत 10 करोड़ रुपये से अधिक है. यद्यपि झारखंड सरकार द्वारा 1से 8 एकड़ की भूमि प्रदान की गयी है. तथापि टाटा स्टील बुनियादी ढांचे की स्थापना का प्रभार स्वयं लेगी. इसके बाद अन्न मित्र किचन के रोजमर्रा के परिचालनों को देखेंगे जो आज से 13 महीने बाद शुरू होने जा रहा है.

You might also like

Comments are closed.