Abhi Bharat

चाईबासा : झारखंड मजदुर कामगार यूनियन व जय भारत सामंता पार्टी के कार्यकर्ता आपस में भीड़े

संतोष वर्मा

करीब 25 वर्ष की राजनीतिक सफर तय करने वाले राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा का नाम बदनाम कर जगन्नाथपुर प्रखंड़ मुख्यालय के जगन्नाथपुर मुख्य बाजार में अॉल इंण्डिया झारखण्ड जेनरल कामगार युनियन के जिलाध्यक्ष मानसिंह तिरिया व कृष्णा तीरिया अपने कुछ साथियों के साथ दुकानदारों से चंदे की उगाही के साथ साथ पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा को बिना साक्ष्य का बदनाम करने वाली पम्पलेट बांटने को लेकर युनियन के प्रदेश अध्यक्ष जॉन मिरल मुण्डा के समर्थक व पूर्व मुख्यमंत्री मधुकोड़ा के समर्थक के बीच हाथापाई व धक्का-मुक्की हुई. इधर जॉनमिरल मुण्डा के समर्थकों नें पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के समर्थकों को देख लेने की धमकी भी दिये. वहीं मामले की जानकारी जगन्नाथपुर पुलिस को मिली तो जगन्नाथपुर थाना के सअनि नागेंद्र राम व विश्वनाथ साहु घटना स्थल पहुंच कर मामले की जांच में जुटे.

वहीं पुर्वमुख्यमंत्री मधु कोड़ा अपने समर्थकों के साथ जगन्नाथपुर थाना पहूंचे और थाना में उपस्थित जगन्नाथपुर एसडीपीओ प्रभात कुमार रजंन से घटना की जानकारी देते हुए कार्रवाई करने की बात कही और कहा कि आज 20 वर्ष की राजनीति में हमारी पार्टी कोई चंदा चकोरी के चक्कर में नहीं रहा और किसी भी राजनितिक दल के लोगों के साथ मतभेद नहीं हुआ. लेकिन ये लोग राजनीति केवल चंदा खोरी के लिए करता है और बगैर सबुत का हम पर आरोप लगाया. जिसके कारण हमारा कार्यकर्ता इसका विरोध किया तो हमारे कार्यकर्ता के साथ रंगदारी करते हुए मारपीट की.

इधर इस मामले पर एसडीपीओ प्रभात कुमार रंजन ने कहा कि लिखित शिकायत दिजिए. अविलंब कार्रवाई होगी और मामले की जांच स्वंय करूंगा. जबकि क्षेत्र में किसी को भी चंदा वसूली करने का अधिकार नहीं है. वहीं इस मामले में पार्टी कार्यकर्ता घनश्याम कोड़ा द्वारा पुरे मामले को लेकर जगन्नाथपुर थाना में लिखित शिकायत दिया है.

क्या है मामला

इज डुइंग अॉफ बिजनेश रद्द करो के नारे के साथ पदयात्रा कर दो अक्तूबर को महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपना है. इसी कार्यक्रम को लेकर झारखण्ड जेनरल कामगार युनियन की रसीद पर जगन्नाथपुर हाटबाजार के जिलाध्यक्ष मानसिंह तिरिया व कृष्णा तिरिया अपने समर्थकों के साथ चंदा वसुलने को आये थे. उस चंदा रसीद के साथ एक पंपलेट पूर्व मुख्यमंत्री मधुकोड़ा के नाम छपवाया गया था और उसमें लिखा गया था कि राज्य के 18 साल गठन के बाबजूद विकास नही हूआ. केवल अपने लिए विकास किया पूर्व निर्दलीय मंत्री एवं पूर्व मूख्यमंत्री बने सबों ने अपने विकास का कार्य किया. जिसका उदाहरण मधु कोड़ा है. वहीं जिसकी सूचना पार्टी कार्यकर्ताओं मिलने पर बिना साक्ष्य का झूठा आरोप लगा कर बदनाम करने की बात को लेकर कार्यकर्ताओं ने विरोध किया तो युनियन के कार्यकर्त्ताओं के साथ विवाद हुआ और सड़क पर दोनो गुट के लोग भीड़ गये. वहीं दुसरी तरफ झारखण्ड मजदुर युनियन के तरफ से कृष्या तिरिया ने भी जगन्नाथपुर थाना प्रभारी को लिखित शिकायत की है जिस पर कहा गया है कि हमलोगों के साथ मारपीट की गई और सोने का चैन के साथ रुपया की लुट की गई है.

क्या कहते है थाना प्रभारी

वहीं थाना प्रभारी के द्वारा चंदे की स्सीद व पम्पलेट भी जप्त की गई है. जिसकी जांच की जाने की बात कही गई है.

You might also like

Comments are closed.