Abhi Bharat

चाईबासा : शहर के सौंदर्यीकरण के लिए राज्य सरकार की योजना तैयार, आयुक्त-उपायुक्त ने किया शहर का निरीक्षण

संतोष वर्मा

चाईबासा शहर की सूरत और मूरत को बदलने की तैयारी को लेकर राज्य सरकार ने आदिवासी बहुल कोल्हान प्रमंडल और पश्चिमी सिंहभूम जिला का मुख्यालय चाईबासा शहर के सौंदर्यीकरण के लिए एक योजना तैयार की है, जहां आमजनता के लिए पार्क, मनोरंजन स्थल, मॉर्निंग वॉक स्थल, खेल का मैदान, जिमखाना, मौरिज हॉल व सामुदायिक हॉल सहित कई सुविधाएं शामिल किया जा सकें. सभी योजना को जनता के सहलूयित और सुविधा का विशेष ख्याल रखने का निर्देश
दिया गया है.

गौरतलब है कि चाईबासा में पीएम द्वारा मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखे जाने के बाद आदिवासियों के सुविधाओं पर राज्य सरकार विशेष ध्यान देना चाहती है.
इसी के तहत आज कोल्हान आयुक्त विजय कुमार सिंह और उपायुक्त अरवा राजकमल ने सुबह आठ बजे से ही कडी धूप में तीन घंटे तक जम कर पसीना बहाया.

आयुक्त और उपायुक्त ने कई स्थलों का निरीक्षण किया. जिसमें शहर के बीचो बीच स्थित जोडा तालाब को चिन्हित किया. इसके बाद कोल्हान के सबसे बड़े डेली सब्जी मार्केट मंगला हाट का सौंदर्यीकरण करने के साथ सभी फुटपाथी व सब्जी दुकानदारों के लिए चबुतरा बनाने का फैसला लिया. सबसे बडा फैसला आयुक्त और उपायुक्त ने 26 जनवरी को होने वाले झंडोतोलन, परेड और सरकारी विभाग के प्रदर्शनी को लेकर किया है. अब तक पुलिस लाइन में ही 26 जनवरी का झंडोतोलन, परेड और प्रदर्शनी होता रहा है, लेकिन इस बार पुलिस लाइन के बजाय सिंहभूम स्पोर्टस मौदान में करने का फैसला लिया है. इसके लिए दोनों अधिकारियों सिंहभूम स्पोर्टस मैदान का भी निरीक्षण किया और मैदान के पूर्वी और पश्चिम दिशा में पांच हजार वाले दो गैलरी बनाने का भी निर्देश दिया. आमजनता के लिए पश्चिम दिशा से एक गेट बनाने का भी निर्णय लिया. चाईबासा चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने राज्य सरकार,आयुक्त और उपायुक्त के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि चाईबासा प्रारंभ से ही उपेक्षित रहा है, लेकिन जोडा तालाब, मंगलाहाट सिंहभूम स्पोर्टस मैदान का सौंदर्यीकरण करना यहां की जनता के लिए बहुत बडी बात होगी.

इस मौके पर सदर एसडीओ, नगर पर्षद के अधिकारी, कई विभागों के अधिकारी और चाईबासा चैम्बर के पदाधिकारी मौजूद रहे.

You might also like

Comments are closed.