Abhi Bharat

चाईबासा : झारखण्ड विधानसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर अंतर्राज्यीय सीमावर्ती जिला के पुलिस पदाधिकारियों के साथ एसपी ने की बैठक

संतोष वर्मा

चाईबासा में आगामी झारखण्ड विधानसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर पश्चिमी सिंहभूम जिला के अन्तरराज्यीय सीमावर्ती जिला के पुलिस पदाधिकारीयो के साथ एक अन्तराज्य स्तरीय बैठक नोवामुण्डी थाना अन्तर्गत टिस्को नोवामुण्डी डीबी में एसपी इंद्रजीत माहथा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. जिसमें पुलिस अनुमण्डल किरीबुरू एवं पुलिस अनुमण्डल जगन्नाथपुर के सभी पुलिस पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया.

बैठक मे उग्रवाद गतिविधियो के संबंध में आसूचना के आदान प्रदान, सीमावर्ती थाना किरीबुरु, बड़ाजामदा ओपी, नोवामुण्डी, जगन्नाथपुर, कुमारडुगी थाना से उड़िसा राज्य के सीमावर्ती थाना बोलानी, बड़बिल, जोड़ा एवं चाम्पुआ के साथ आपसी सहयोग तथा समन्वय करने के संबंध में विस्तार से चर्चा की गयी. पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा जिला के सीमावर्ती थाना के वारंट कुर्की के निष्पादन करने, फरारियो की गिरफ्तारी हेतु सघन छापामारी मे सहयोग करने, वांछित अपराधियो के विरुद्ध छापामारी व गिरफ्तारी करने हेतु वारंटी / फरारियो कि सूची उड़िसा राज्य के सीमावर्ती थानो को उपलब्ध कराई गयी.

वहीं भ्रमणशील नक्सली दस्ता की सक्रियता / गतिविधि मे नियंत्रण लाने हेतु आसूचना का आदान प्रदान करने पर विचार विमर्श किया गया. मतदान तिथि के पूर्व एवं मतदान तिथि के दिन सीमावर्ती थाना क्षेत्र अन्तर्गत नाका लगाने पर सहमति व्यक्त की गयी जिसके अन्तर्गत नालदा (बड़बिल थाना), किरीबुरु बोलानी एवं थाना सीमा क्षेत्र में नाका लगाने, मुर्गामाहादेव रोड (टिस्को जोजो कैम्प के नजदीक) पर नाका लगाने, जैतगढ़ में नाका लगाने हेतु स्थान चिन्हित कर सूची उपलब्ध कराई गयी.

चाईबासा पुलिस एवं क्योझर जिला (उड़िसा ) तथा सुन्दरगड़ (उड़िसा) पुलिस के बीच आपसी सहयोग एवं समन्वय स्थापित करने पर सहमति व्यक्त की गयी. आगामी झारखण्ड विधानसभा चुनाव 2019 के आलोक में पुलिस अधीक्षक पश्चिमी सिंहभूम द्वारा उक्त बिन्दुओ के अतिरिक्त अन्य महत्वपुर्ण बिन्दुओ पर विस्तार से चर्चा की गयी ताकि विधानसभा चुनाव निस्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में सूरक्षित मतदान कराया जा सके.

बैठक में डॉ हीरालाल रवि, अनुमणडल पुलिस पदाधिकारी किरीबुरु, अनुमणडल पुलिस पदाधिकारी जगन्नाथपुर प्रदीप उराँव, पुलिस निरीक्षक झिकपानी अंचल मनोज कुमार गुप्ता, पुलिस निरीक्षक किरीबुरु अंचल शिवपुजन बेहेलिया, थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक नोवामुण्डी अंचल लक्ष्मण प्रसाद एवं झाकपानी थाना प्रभारी, जगन्नाथपुर थाना प्रभारी, माँझगाँव थाना प्रभारी, कुमारडुंगी थाना प्रभारी, बड़ाजामदा ओपी प्रभारी, गुवा थाना प्रभारी, किरीबुरु थाना प्रभारी के आलावे अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बइबिल दिलिप चन्द्र बाग, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी चाम्पुआ हरिहर पानी, रायरंगपुर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी तथा चाम्पुआ जोड़ा, बड़बिल पुलिस निरीक्षक एवं थाना प्रभारी मौजूद रहें.

You might also like

Comments are closed.