चाईबासा : परिजनों से भटकी नाबालिग बच्ची को सामाजिक कार्यकर्त्ता व पुलिस ने पहुंचाया घर
संतोष वर्मा
चाईबासा में रविवार की सुबह स्थानीय बिहारी क्लब में किसी कारणवश मनीषा गोडसोरा नामक 10 वर्षीय बच्ची भटक कर क्लब पहुँची. बच्ची को रोते-बिलखते देख क्लब में चल रहे कनक स्मृति संगीतालय के प्रशिक्षकों ने कांग्रेस नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता त्रिशानु राय को पूरे मामले की जानकारी दी. जिसके बाद त्रिशानु राय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए फौरन क्लब पहुँचकर बच्ची से घर, परिवार के सदस्यों इत्यादि के बारे में जानकारी लेने का प्रयत्न किया.
वहीं बच्ची के कुछ भी जानकारी देने में असमर्थ होने के कारण मानवीय संवेदना के आधार पर त्रिशानु राय ने उक्त बच्ची को अपने साथ ले जाकर मुफस्सिल थाना ले जाकर महिला थाना के प्रभारी प्रभा कुमारी को सुपुर्द कर दिया.
वहीं महिला थाना प्रभारी ने तत्परता दिखाते हुए उक्त बच्ची के घर, पिता इत्यादि के बारे में पता लगा लिया और मनीषा के पिता रमेश गोडसोरा को सुपुर्द कर दिया जो कि किरी ग्राम का निवासी है अस्थायी तौर पर रेलवे स्टेशन अजय तेल मिल के पास निवास करती है. मौके पर शान्तनु मधेसिया, सुमन कुमार सिन्हा सहित अन्य उपस्थित थे.
Comments are closed.