चाईबासा : सामाजिक कार्यकर्त्ता राजाराम गुप्ता की पहल रंग लाई, नहीं उजड़ेंगे धनतेरस-दिवाली में गरीबों के दुकान
संतोष वर्मा
चाईबासा में जिला प्रशासन द्वारा धनतेरस, दीपावली के मद्देनजर मुख्य बाजारों में दुकानों के बाहर बांस-बल्ली आदि की सजावट नहीं करने के मामले को लेकर दुकानदारों में उदासी का माहौल था. उक्त मामले को लेकर रविवार को एसडीओ कार्यालय में जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष संजय पांडेय, अधिवक्ता सह मानवाधिकार कार्यकर्ता राजाराम गुप्ता, पश्चिमी सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के विकास मिश्रा एवं सामाजिक कार्यकर्ता सतीश पुरी ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी परितोष कुमार ठाकुर से मुलाकात कर गरीब तबके के दुकानदारों की समस्याओं को रखा.
उन्होंने कहा कि साल भर के इंतजार के पश्चात दिया, मूर्ति, बर्तन आदि बेचने वाले दुकान लगाते हैं. ऐसे में सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाना चाहिए. इस पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि अन्य शहरों में भी धनतेरस एवं दीपावली में दुकान के बाहर बांस से सजावट आदि की जाती है. अधिक पैमानों पर सामग्रियां भी डिस्प्ले किया जाता है. इस पर प्रशासन को कोई आपत्ति नहीं है. किंतु कोई भी दुकानदार दुकान के बाहर सामग्री या सजावट आदि करें तो वह एक निश्चित दायरे में करें. अन्य लोगों को मार्ग में चलने में परेशानी नहीं होनी चाहिए तथा यातायात बाधित ना हो.
प्रतिनिधिमंडल द्वारा शहर में पर्व त्योहारों के दौरान पेयजल आपूर्ति बाधित रहने का मामला भी उठाया गया. जिसपर एसडीओ ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कमल सिंह को फोन कर फटकार लगाई एवं कहां किस शहर में पेयजल व क्या जन समस्याएं हैं इसका निराकरण को लेकर संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर पहल करें. इसके साथ ही सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने शहरवासियों को धनतेरस एवं दीपावली की शुभकामनाएं दी.
Comments are closed.