Abhi Bharat

चाईबासा : शहीद रुमिल सवैया का शहादत दिवस मना, कोल्हान डीआईजी सहित चाईबासा पुलिस ने दी श्रद्वांजली

संतोष वर्मा

चाईबासा में तीन साल पूर्व खूंटी के दुलमी जंगल में नक्सलियों के हमले शहीद पुलिस जवान रुमिल संवैया की तीसरी शहादत दिवस उनके पैतृक गांव तांतनगर प्रखंड के उलीहातू में मनायी गयी.

इस मौके पर कोल्हान रेंज के डीआईजी कुलदीप द्विवेदी और चाईबासा एसपी क्रांति कुमार ने श्रद्धांजलि दी. शहीद पुलिस जवान के गांव के मुख्य सड़क से जोड़ने वाली चौक पर भव्य प्रतिमा स्थापित किया गया है. जहां सभी शहादत दिवस का आयोजन किया गया था. इस मौके पर शहीद की पत्नी, बच्चे, माता-पिता भी मौजूद रहे. शहीद की पत्नी तो इतनी भावुक हो गई कि शहीद पति के प्रतिमा से ही लिपट कर रोने लगी. वहीं शहीद के माता-पिता ने भी नम आंखों से वीरगति को प्राप्त बेटे को श्रद्धांजलि दी. इनके आलावा शहीद के गांव की बडी संख्या में महिला-पुरूष और जिला पुलिस बल के अधिकारी और जवानों ने अपने साथी को नम आंखों से याद कर पुष्प अर्पित पर श्रद्धांजलि दी.

गौरतलब है कि शहीद जवान रांची एसएसपी का अंगरक्षक था और खूंटी में एक आपरेशन के दौरान
एसएसपी को बचाने के लिए खुद को आगे कर दिया. उसके अदभ्य साहस के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था. फिलहाल सरकार ने शहीद के बेटे को बाल आरक्षी में नौकरी भी दी है. एक पुलिस जवान के शहादत दिवस पर डीआईजी ने कहा कि ऐसे बहादुर जवानों से आने वाली पीढी प्रेरणा लें, इसलिए ऐसे कार्यक्रम पर पुलिस विभाग का जोर है ताकि लोग यह भी जानें कि शहीद ने किस लिए, क्यों और किसके खिलाफ शहादत दी, यह सभी जानना जरूरी है. शहीद के शहादत दिवस पर जिस काफी संख्या में लोग मौजूद हैं. यह दर्शाता है कि देश की जनता देश के खिलाफ खड़े होने वालो को मुंहतोड जबाब देने के लिए तैयार हैं.

You might also like

Comments are closed.