Abhi Bharat

चाईबासा : बाढ़ की चपेट में आया चक्रधरपुर अनुमंडल के कराईकेला गांव का साव टोला

संतोष वर्मा

https://youtu.be/KqNugwtfuik

चाईबासा में पिछले 18 घंटे से हो रही मुसलाधार बारिस के कारण चक्रधरपुर के विजय नदी में पानी भर जाने से चक्रधरपुर अनुमंडल क्षेत्र में पड़ने वाले कराईकेला गांव के कई घरों में पानी घुस गया. पानी घुस जाने के कारण गांव में अफरा तफरी मचा हुआ है. वहीं पानी को बढ़ता देख गांव के कई लोग घर छोड़ कर सुरक्षित स्थानों की ओर चले गये.

बता दें कि विजय नदी और संजय नदी बांझीकुसुम में जाकर मिलती है, जिसके कारण नदी में पानी उफान पर है. इसी कारण पास के गांव में बाढ़ का रूप ले लिया है. साथ ही चक्रधरपुर सोनुवा मुख्यमार्ग के बीच पड़ने वाली ब्रिज के ऊपर से पानी बह रहा है. सूर्या नर्सिंग होम ट्रेनिंग सेंटर बाढ़ से डूबा हुआ है. उसमें कई छात्र हैं जो बाढ़ में फंसे हुए हैं.

वहीं वार्ड नंबर 5 के बाढ़ पीड़ितों को जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय में रखा गया है. वार्ड नंबर 1 के नदी उस पार में नदी ने विकराल रूप धारण कर लिया है. वहां में कम से कम 50 से 100 आदमी फंसे हुए हैं. भारी बारिश से संजय नदी उफान पर है. कई घरों में पानी घुस गया है, लोग परेशान हैं. वहीं बंदगांव घाटी में तेज बारिश की वजह से रोड बह गया.

You might also like

Comments are closed.