Abhi Bharat

चाईबासा : विधायक की अनुशंसा पर 20 वर्ष बाद मिली पादापहाड़ के ग्रामीणों को सड़क, हुआ शिलान्यास

संतोष वर्मा

https://youtu.be/XwTtVkoVvhM

चाईबासा में देर से ही सही पर जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक गीता कोड़ा की अनुसंशा पर मुख्यमंत्री द्वारा नोवामुण्डी प्रखंड क्षेत्र में पड़ने वाली तोडेतोपा के पाचासाई से पादापहाड़ रेलवे स्टेशन तक पहुंचने वाली करीब साढ़े चार किमी जर्जर सड़क का निर्माण राज्य संपोषित योजना के तहत आरईओ विभाग से कराने की अनुमती दे दी गई.

बता दें कि व बीस वर्षो से भी अधिक समय से उक्त गांव के ग्रामीण पक्की सड़क के लिए बाट जोह रहे थे. सम्मलित बिहार झारखण्ड के समय से इस गांव में सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीण गुहार लगा रहे थे. इधर क्षेत्र की विधायक गीता कोड़ा के पास भी लगातार कई वर्षो से सड़क निर्माण के लिए मांग किया जा रहा था. वहीं ग्रामीणों की मांग और जनप्रतिनिधी होने के दायत्व का निर्वाह किया और सरकार से मिलने वाली विधायक कोटे की योजना से बनाने की मांग को प्रबल रूप से सरकार के समक्ष रखा.

वहीं विधायक की मांग को जायज देखते हुए मुख्यमंत्री ने विधायक की अनुसंशा को स्वीकृति दे दी. बुधवार को विधायक गीता कोड़ा के हाथों साढ़े चार करोड़ की लागत से बनने वाली करीब साढ़े चार किमी की सड़क का शिलान्यास विधायक गीता कोड़ा के हाथों की गई. इस दौरान ग्रामीणों के चेहरों पर खुशी का लहर था. हलांकि इस शिलान्यास कार्यक्रम में सासंद लक्षमण गिलुवा का भी आना था लेकिन किसी कारण बस नहीं आने के कारण सांसद प्रतिनिधी विपिन पूर्ति कार्यक्रम में शामिल हुए.

You might also like

Comments are closed.