Abhi Bharat

चाईबासा : सड़क सुरक्षा समिति द्वारा डीपीएस में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

संतोष वर्मा

चाईबासा में शनिवार को सड़क सुरक्षा समिति द्वारा डीपीएस स्कूल चाईबासा में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमर पाण्डेय शरीक हुये.

जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने कहा कि वर्तमान में सड़क दुर्घटनाएं काफी बढ़ रही है, ऐसे में हमें सावधानी पूर्वक वाहन चलाना चाहिए. दुपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का उपयोग करना चाहिए और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का. उन्होंने कहा कि देशभर में किए गए सड़क दुर्घटना केसर व वर्तमान आंकड़ों के मुताबिक 49 प्रतिशत मौत हेलमेट का उपयोग नहीं करने तथा 39 प्रतिशत मौत सीट बेल्ट नही लगाने से होती है. सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य अधिवक्ता राजाराम गुप्ता, नितेश राठोड़ ने विस्तारपूर्वक सड़क सुरक्षा नियमों को लेकर जानकारी दी. साथ ही सड़क सुरक्षा समिति द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से विभिन्न प्रतीक चिन्ह एवं जागरूकता संबंधी जानकारी बच्चों को दी गई.

वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा सड़क सुरक्षा व जागरूकता से संबंधित पुस्तक स्कूल के प्राचार्य दीपेंद्र प्रसाद को प्रदान की. मौके पर पीआईयू टीम के आनंद आर्या, कुबेर महतो, स्कूल के शिक्षक जयकृष्ण दास, मो साजिद के आलावा काफी संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद थे.

You might also like

Comments are closed.