Abhi Bharat

चाईबासा : देश की सबसे बड़ी बीमा आयुष्मान भारत योजना के शुभारंभ के साथ चाईबासा मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के निर्माण का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया अॉनलाईन शिलान्यास

संतोष वर्मा

पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के टाटा कोलेज मैदान में प्रमंडल स्तरीय सहिया सम्मलेन का शुभारम्भ स्थानीय सिंहभूम सांसद लक्ष्मण गिलुआ के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया.

मौके पर कोल्हान प्रमंडलीय स्तरीय इस कार्यक्रम में आयुक्त विजय कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी पदाधिकारी मौजूद थे. वहीं पांच हजार सहिया भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहीं. वहीं इस कार्यक्रम में रांची से पीएम नरेन्द्र मोदी ने चाईबासा मेडिकल कोलेज का ऑनलाइन शिलान्यास किया. इसके साथ साथ देश के लिए विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत का भी शुभारम्भ किया. रांची से इस शिलान्यास कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया.

पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा किये गए चाईबासा मेडिकल कोलेज के समबन्ध में बता दें कि यह मेडिकल कोलेज चाईबासा के उरिझारी में बनेगा. इसकी लागत 272 करोड़ रुपये है. इस मेडिकल कोलेज में हर वर्ष 150 नए छात्र मेडिकल की पढ़ाई कर सकेंगे. यह मेडिकल कोलेज 2020 तक बनकर तैयार हो जायेगा. इस मेडिकल कोलेज के बनने से कोल्हान प्रमंडल और आसपास के क्षेत्रों के तक़रीबन 65 लाख आबादी को सीधा लाभ मिलेगा.
चाईबासा में मेडिकल कोलेज बनने से स्थानीय लोगों में काफी हर्ष का माहौल है. लोगों को उम्मीद है की अब इस आदिवासी बहुल सारंडा पोड़ाहाट जंगल से घिरे इलाके में स्वास्थ्य की समस्याओं से सभी को निजात मिलेगी और अपने ही जिले में बड़ी बड़ी बीमारियों का सुलभ इलाज मिलेगा.

इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सांसद लक्ष्मण गिलुआ, टीएसी सदस्य जेबी तुबिद, कमिश्नर विजय कुमार सिंह, जिला परिषद् लालमुनी पूर्ति, उपायुक्त अरवा राजकमल आदि बीस सुत्री उपाध्यक्ष संजु पाण्डेय,पूर्व विधायक बरकुंअर गगराई, कोलहान आयुक्त विजय कुमार सिंह, उपायुक्त अरवा राजकमल, अपर उपायुक्त जयकिशोर प्रसाद, सीएस मंजु देवी, एपी जी क्रांति कुमार, डीओ प्रदीप कुमार चौबे, डीआरडीए निर्देशक अमित कुमार, चक्रधरपुर अनुमंडलाधिकारी प्रदीप कुमार, चाईबासा सदर अनुमंडलाधिकारी पारितोष ठाकुर, जगन्नाथपुर अनुमंडलाधिकारी स्मृता कुमारी, सूचना जनसंपर्क अधिकारी पलटु महतो, सदर अनुमंडल एसडीपीओ अमर कुमार पाण्डेय समेत सभी वरीय पदाधिकारी व अधिकारी उपस्थित थे.

You might also like

Comments are closed.