चाईबासा : कुख्यात बिरसा बोबंगा को पुलिस ने किया गिरफ्तार
संतोष वर्मा
चाईबासा में नक्सलियों के नाम और सहयोगी बता कर जेटेया क्षेत्र में आतंक का पर्याय बन चुके बिरसा बोबंगा शुक्रबार को पुलिस के हाथों पकड़ा गया. बिरसा बोबंगा को काफी दिनों से जेटेया पुलिस खोज रही थी. उसपर अपने अन्य दो सहयोगियों के साथ जेटेया थाना क्षेत्र के बड़ापासिया के ही हरिश बोबंगा की हत्या कर गितीकेंदु जंगल में लाश को फेकने के आरोप में जेटेया थाना में नामजद अभियूक्त के रूप में मामला दर्ज है. वहीं बिरसा को पकड़ने गये जेटेया थाना के थाना प्रभारी चंदन सिंह, सअनि जयराम मिश्रा व अन्य आरक्षी भी आंसिक रूप से घायल हो गये.
इस सबंध में मिली जानकारी के अनुसार जेटेया थाना क्षेत्र के गितिकेंदु जंगल में 18/3 को हरिश बोबंगा, जोगेन लागुरी व रमेश मिलकर पुरानी विवाद को लेकर हत्या कर दिया गया था. इसके बाद क्षेत्र में लूट, रंगदारी व हत्या जैसी कई घटनाओं का अंजाम दे चुका है. इधर क्षेत्र में अपना बर्चस्व बनाने के लिए गांव के ग्रामीणों के बीच अपने आपको नक्सलियों का साथी बता कर दहशत कायम कर रखा था. इधर जेटेया पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के मोंगरा मैदान में चल रहे तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता को देखने के लिए बिरसा बोबंगा अपने साथियों के साथ मैदान में है. सूचना पाकर जेटेया थाना प्रभारी चंदन कुमार सिंह नें स्वंय व सअनि जयराम मिश्रा तथा जगन्नाथपुर थाना के आरक्षियों के साथ गिरफ्तारी अभियान दल का गठन कर मोंगरा मैदान पहुंचे. सूचना के अनुसार जैसे ही जेटेया पुलिस वहां पहुंची तो बिरसा बोबंगा खिसकने लगा. उसके बाद किसी तरह मैदान छोड़ कर भागने का प्रयास किया तो जेटेया पुलिस चारो ओर से घेर लिया. बाद में मोटर साईकिल से भागने का प्रयास किया. चारो ओर से घिर चुका बिरसा ने कमर से चाकु निकाल कर पुलिस पर वार करना शुरू किया. लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा.
इसी क्रम में दोनो अधिकारी को चोटे लगी. बाद में गिरफ्तार बिरसा के पास से चाकु व मोटरसाईकेल बरामद कर थाना लाया गया. वहीं बिरसा ने पुलिस को बताया कि मृतक हरिश बोबंगा मेरे साथ डड़िया पिने के लिए गया हुआ था. जबकि इसकी हत्या करने का योजना जोगेन लागुरी व रोया बोबंगा पहले से बना चुका था जिसे हत्या कर जंगल में फेक दिया गया. इसके बाद जगदीश ने मेरे फोन से मृतक का भाई रमेश का हत्या करने के लिऊ बुलाया लेकिन वह भाग गया. इधर मृतक का पिता राम हेंब्रम जो हेंब्रम टोला के निवासी है उसने बिरसा बोबंगा, जोगेन व रोया बोबंगा के बिरूद्व जेटेया थाना में हत्या के आरोप मे नामजद अभियुक्त के रूप में प्राथमिकि दर्ज कराया था. अभियुक्तों के विरूद्व धारा 307, 302 व 34 के तहत मामला दर्ज किया गया था. इधर पुलिस बिरसा से पुछताछ करने में जुटी हुई है. पुलिस को पुछ ताछ के क्रम में बड़ी उपलब्धी मिलने की उम्मीद है. इधर 9/12 काण्ड के फरार अभियूक्त शंकर गोप को भी जेटेया पुलिस गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है. शंकर पिछले छ: वर्षो से भागे फिर रहा था. न्यायालय से शंकर गोपा के विरूद्व लाल वारंट भी निकाला गया था.
Comments are closed.