चाईबासा : सरायकेला खरसावां में पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 15 जवान घायल, चार नक्सली ढ़ेर
संतोष वर्मा
चाईबासा से बड़ी खबर है. जहां कोल्हान प्रमंडल के सरायकेला खरसावां में सुबह सुबह पुलिस बलों पर नक्सलियों ने हमला कर दिया तथा आईईडी ब्लास्ट में कोबरा के 15 जवान घायल हो गए. जबकि चार नक्सलियों के भी ढेर होने की खबर है. घायल जवानों को चॉपर से रांची भेजा गया है. वहीं नक्सलियों से अब भी मुठभेड़ जारी है.
बता दें कि खरसावां में मंगलवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में 15 जवानों के घायल होने की सूचना मिल रही है. मुठभेड़ में जवानों के घायल होने की सूचना पर जवानों को लेने के लिए हेलीकॉप्टर मुठभेड़ स्थल पर पहुंचा और घायल जवानों को लेकर रांची पहुंचा. सभी घायल जवानों को मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इस मुठभेड़ में चार नक्सलियों के भी मारे जाने की सूचना है. मगर इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस के सर्च अभियान के दौरान रीडिंग के घने जंगल में जमे नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुये जवाबी कार्रवाई की. दोनों ओर से काफी देर से फायरिंग चल रही है. मुठभेड़ अभी भी जारी है.
Comments are closed.