Abhi Bharat

चाईबासा : सांसद गीता कोड़ा की अनुशंसा पर कई ग्रामों में लगेगा नया ट्रांसफॉर्मर

संतोष वर्मा

चाईबासा के मझगाँव विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में विधुत आपूर्ती की समस्या के निदान को सांसद गीता कोड़ा ने ग्राम क्रमशः कासेया, पातरहातु, शारदा, उलीसाई, पोखरिया, ताड़ापाई में नया ट्रांसफार्मर लगाने हेतू विधुत विभाग को अनुशंसा की है.

विदित हो कि उपरोक्त ग्रामों में बढ़ती जनसंख्या आदि कारणों की स्थिति में स्थानीय लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है खास कर पठन-पाठन करने वालों बच्चों पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है. शुक्रवार को सांसद गीता कोड़ा द्वारा की गई अनुशंसा पत्र को कांग्रेस नेता भूषण पाट पिंगुवा व त्रिशानु राय ने विधुत विभाग को सौपा.

मौके पर इपिल सामड़, गोविंद बिरुआ व शेर सिंह बिरुआ सहित अन्य उपस्थित थे.

You might also like

Comments are closed.