चाईबासा : आस्था के महापर्व मकर संक्रांति पर रामतीर्थ वैतरणी नदी में श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
संतोष वर्मा
पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा जिले में इसबार मकर संक्रांति का पर्व दो दिन मनाया जा रहा है. पहले दिन सोमवार को झारखंड और उड़ीसा को विभाजित करने वाली वैतरणी नदी में पवित्र स्नान करने के लिए हजारों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगायी.
वैतरणी नदी के झारखंड की तरफ जगन्नाथपुर के रामतीर्थ मंदिर के पास श्रद्धालूओं का भीड उमडी, तो वैतरणी के दूसरी तरफ उडीसा के लोगों का जमावडा लगा था. वैतरणी में डुबकी लगाने के बाद सभी श्रद्धालू जगन्नाथपुर के रामतीर्थ मंदिर में भगवान राम का दर्शन किया.
बता दें कि रामतीर्थ मंदिर में भगवान राम के पांव स्थापित है. जिसके प्रति इस क्षेत्र के लोगों में अपार श्रद्धा है. वैतरणी नदी में पवित्र स्नान के लिए महिलाओं की संख्या सबसे अधिक है. हजारों की भीड को देखते हुए पुलिस-प्रशासन भी काफी सतर्क है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस निगरानी कर रही है. जगन्नाथपुर के वैतरणी नदी तट पर मकर के अवसर पर मेला भी लगा है. नदी में पवित्र स्नान पूजा-अर्चना करने के बाद लोग मेला का भी मजा ले रहे हैं और जमकर खरीददारी कर रहे हैं.
वहीं झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा व उनकी पत्नी विधायक गीता कोड़ा इस रामतीर्थ धाम में पहुंची और बैतरनी नदी में जलाभिषेक भी किये. इसके बाद शिव मंदिर में कोड़ा दाम्पती माथे टेके और जिलेवासियों के लिए अमन चेन व सलामती की दुआ भी मांगी. मौके पर गीता कोड़ा ने कहा कि क्षेत्र में बहुत ही आस्था का केंद्र है आसलिए आस्था के केंद्र में दुर दुर से लोग आते है गोता लगाने और यह धरती बहुत ही श्रद्वा पुर्ण स्थल है. वहीं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा की मकर संक्राति रामतिर्थ के पवित्र स्थल पर आकर स्नान धान करते है, और स्नान कर पूण कमाते है.हिंदु सास्क के मुताबिक बहुत बड़ा दिन है.कहा की इसलिए भक्त जनों को बहुत सारी शुभ कामना है.
Comments are closed.