Abhi Bharat

सीवान : महाराजगंज में वर्णवाल समाज ने मनाई महाराज अहिबरन की जयंती

शाहिल कुमार

https://youtu.be/ni5gkIBQF0E

सीवान के महाराजगंज में वर्णवाल समाज के वंशज महाराज अहिबरन की जयंती रविवार को शहर के काजी बाजार स्थित आर्यकन्या मध्य विद्यालय के प्रांगण में मनाई गई.

जयंती समारोह की शुरूआत महाराज अहिबरन के तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर की गई. आयोजन समिति के सदस्य विनोद वर्णवाल ने बताया कि महाराज अहिबरन की जयंती पूरे देश में धूमधाम से मनाई जाती रही है. महाराज अहिबरन उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के राजा थे. अयोध्या के सूर्यवंशी राजा मान्धाता के वंशज महाराजा अहिबरन थे. जिन्होंने बरनवाल समाज की नींव रखी. वहीं उन्होंने कहा कि देश के विकास में वर्णवाल समाज ने हमेशा सक्रिय योगदान दिया है. उन्होंने वर्णवाल समाज के युवाओं को प्रशंसा करते हुए कहाँ समाज के युवा जिस तरह से आज के दौर में हर स्तर पर आगे बढ़ रहे है. जिससे निश्चित तौर पर वर्णवाल समाज की पहचान युवाओं के माध्यम से आगे बढ़ेगा।जो हमारे समाज के लिए गौरव की बात है.

वहीं महिला सदस्य रश्मि भारती ने महिलाओं से कहाँ अब महिलाएं भी सक्रिय रूप से समाजहित में कार्य करें. आज के दौर में महिलाओं को भी हर स्तर पर आगे आना जरूरी है. जयंती के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर समाज के बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया.

आयोजन में भगवान जी बरनवाल, लक्ष्मण जी वर्णवाल, विश्वनाथ जी वर्णवाल, राम जी वर्णवाल, ओमप्रकाश वर्णवाल, विनोद वर्णवाल, राजू बरनवाल, सुरेन्द्र बरनवाल, आनंद वर्णवाल, अनुभव वर्णवाल अभिजीत वर्णवाल, शालिनी गोयल, वंदना देवी, मालती देवी, रश्मि भारती, मोना देवी आदि लोग शामिल थे.

You might also like

Comments are closed.