चाईबासा : नक्सली समर्थक की गला काट कर हत्या
संतोष वर्मा
चाईबासा जिला के चक्रधरपुर अनुमंडल अंतर्गत पड़ने वाली गुदड़ी थाना क्षेत्र में अज्ञांत अपराधियों द्वारा बिते रात एक नक्सली समर्थक की तेज धारदार हतियार से काट कर हत्या किये जाने मामला प्रकाश में आया है. वहीं ग्रामीणों के बीच यह चर्चा बना हुआ है कि मृतक नक्सली संगठन का समर्थक के रूप में जाना जाता था. इसलिए दुसरे संगठन के सदस्यों ने इसकी हत्या की है.
मालुम हो कि गुदड़ी थानान्तर्गत बान्दू पंचायत के कांटा बाड़ी टोला में जिरगा लुगुन नामक युवक की धारदार हथियार से काट कर हत्या करने की सूचना मिल रही है. हालांकि पुलिस ने इस सम्बन्ध में किसी भी तरह की जानकारी मिलने से इनकार किया है. मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की शाम बान्दू पंचायत के कांटा बाड़ी टोला निवासी लेचा लुगून का 35 वर्षीय पुत्र जिरगा घर मे बैठा हुआ था. इसी दौरान दो युवक पहुँचे और जिरगा लुगुन की हत्या कर फरार हो गए. घटना के बाद से ही गांव वाले भयभीत व दहशत में है. नक्सली कार्रवाई होने की आशंका के डर से किसी ने भी इसकी सूचना अब तक पुलिस को भी नही दी है. जबकि घटनास्थल से महज 8 किमी दूर ही गुदड़ी थाना है. सूचना मिली है कि ग्रामीण घटना को लेकर गांव में बैठक भी कर रहे है.
वही घटना के सम्बन्ध में गुदड़ी थाना प्रभारी मनोज गुप्ता ने बताया कि ऐसी कोई भी घटना की जानकारी उन्हें नही है. ज्ञात हो की पुलास प्रबंधन द्वारा नक्सलियों के विरूद्ध लगातार सर्च अॉपरेशन चलाये जाने के कारण नक्सली संगठन की कमर टूटती जा रही है. वही दो खेमा में बट गये हैं नक्सली संगठन. दुसरी ओर पीएलएफआई सदस्यों का भी पुलिस का बढ़ता दबीस के कारण आये दिन ग्रामीणों को परेशान कर रहे है. ग्रामीणों के बीच चर्चा बनी है की पीएलएफआई के सदस्य के द्वारा कहीं तो हत्या नहीं कर दी है.
Comments are closed.