चाईबासा : विधायक गीता कोड़ा ने किया बहुप्रतीक्षित योजना वैतरणी नदी पर गार्डवाल निर्माण का शिलान्यास
संतोष वर्मा
चाईबासा में वैतरणी नदी के तट कटने से हजारों लोगों की भूमी विधायक गीता कोड़ा ने तुडसाई, जगन्नाथपुर में वहाँ के ग्रामीणों की बहुप्रतीक्षित योजना वैतरणी नदी पर गार्डवाल निर्माण का शिलान्यास किया.
बता दें कि वर्ष 2011 में बाढ़ के बाद से वैतरणी नदी तट कटाव समस्या तुडसाई ध्रुवाडीह और बनाईकेला के ग्रामीणों के लिए एक भयंकर समस्या बनकर सामने आई. वैतरणी नदी के तट के कटाव से ग्रामीणों ने गांव के अस्तित्व को बचाने के लिए गीता कोड़ा जी से गुहार लगाई तो उन्होंने इस समस्या को गंभीरता पुर्णं समाधान करने के लिए दृढ़ निश्चय किया. विधायक गीता कोड़ा ने भी इसे गंभीरता से लिया और यहां हर हाल में गार्डवाल निर्माण हो इसके लिए बार बार विधानसभा के पटल पर निवेदन और प्रश्नों के माध्यम से समस्या का समाधान के लिए आवाज़ उठाती रही, 23.3.2012 को विधानसभा में पत्र के माध्यम से निवेदन किया , 27.08.2015 एवं 17.3.2016 को पुनः तारांकित प्रश्न के माध्यम से अविलंब निर्माण के जरूरत बताते हुए विधानसभा में जोरदार तरीके से तट कटाव पर आवाज उठाई. जिसके बाद वैतरणी नदी के तट पर लगभग 2 करोड़14 लाख रुपए से गार्डवाल निर्माण का रास्ता साफ हुआ और आज गार्डवाल निर्माण योजना का शिलान्यास यहां के लोगों के लिए ऐतिहासिक क्षण है.
मौके पर विधायक श्रीमती गीता कोड़ा ने कहा कि बाकी और दो जगहों पर भी गार्डवाल निर्माण का कार्य करवाया जाएगा. हम हमेशा ग्रामीणों के साथ है. माननीय पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा जी भी पहुंचे स्थल में स्थिति का जांच करने.
इस मौके पर साथ में प्रभात प्रधान, सनत प्रधान, अशोक प्रधान, सुकदेव महतो, दुष्यन्त, बिपीन बोबोंगा, गगन बिहारी प्रधान, रामजीवन मुन्डा, हेमन्त कुमार मुन्डा, दामू चातोम्बा, नन्दलाल बोबोंगा, जोगेश्वर सिंह घनश्याम कोड़ा, अभिजीत दास,अमोद साव, सुमित महापत्रा, रंजीत कायबर्त, बिपिन बोबोंगा, सुनील प्रधान, बसंत गोप, राज कुमार बनरा, संजय बारीक, बिमल पूर्ति, मोती लाल महतो आदि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
Comments are closed.