Abhi Bharat

चाईबासा : जयसवाल शौण्डिक विकास मंच के पंचम वैवाहिक सम्मेलन में जुटे विभिन्न स्थानों के विवाह योग्य युवक युवतियां, वैवाहिक परिचय स्मारिका का किया गया विमोचन

संतोष वर्मा

चाईबासा में जयसवाल शौण्डिक विकास मंच, चाईबासा द्वारा रविवार को सेन टोला स्थित बिहारी क्लब में आयोजित पंचम वैवाहिक परिचय सम्मेलन 2019 का विधिवत उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि शौण्डिक महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष विनय कुमार लाल एवं विशिष्ट अतिथि कलचुरी सेवा संस्थान रांची के अध्यक्ष सूरज जयसवाल के अलावा ब्याहुत जयसवाल शोण्डिक कल्याण परिषद के अध्यक्ष अरुण कुमार , समाजसेवी राजेश कुमार साहू द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया. वहीं सम्मेलन में मुख्य अतिथि के द्वारा वैवाहिक परिचय से संबंधित स्मारिका का विमोचन भी किया गया.

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि जयसवाल शौण्डिक विकास मंच चाईबासा द्वारा पंचम वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन कराया सराहनीय कार्य है. इसके लिए मंच के अध्यक्ष उमाशंकर जायसवाल व महासचिव दीपक साव व पूरी कार्यकारणी बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि रात्रि में मध्यमवर्गीय व आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को विवाह आयोजनों में कई अतिरिक्त ख़र्च वहन करना पड़ता हैं. ऐसे में दूसरे स्थानों में आर्थिक खर्चो को कम करने एवं सुलभ विवाह को लेकर दिन में विवाह कर कई परिवार समाज में मिसाल पेश कर चुके हैं.

इस अवसर पर मुख्य रूप से मंच बनवारी मंडल, के संरक्षक संदीप साव, वरिष्ठ अधिवक्ता निरंजन प्रसाद साव, सुरेंद्र प्रसाद, सोनल साव, अशोक जयसवाल, सुभाष साव, संतोष जयसवाल के अलावा शशिलता जायसवाल, आभा जयसवाल, व सुलेखा साव समेत काफी संख्या में समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे. सम्मेलन में कुल 644 निबंधन कराए गए.

You might also like

Comments are closed.