Abhi Bharat

चाईबासा : 44 साल में पहली बार जगन्नाथपुर थाना में किया गया शिव मंदिर दुर्गा पूजा समिति सदस्य को सम्मानित

संतोष वर्मा

चाईबासा में कई वर्षो से हो रहे जगन्नाथपुर प्रखंड मुख्यालय के जगन्नाथपुर पंचायत के मुख्य बाजार क्षेत्र में दुर्गा पूजा को लेकर पहली बार स्थानीय थाना प्रभारी मधुसुदन मोदक द्वारा अनुशासित और शांति पूर्ण पूजा संपन्न कराये जाने को लेकर शनिवार को जहां पूजा विर्सजन के बाद पूजा कमेटी के साथ बैठक की गई. वहीं बेहतर पूजा करने को लेकर शिवमंदिर पूजा कमेटी के कोषाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया.

थाना परिसर में इस तरह का हुआ सम्मान समारोह कार्यक्रम को लेकर पूजा कमिटि सदस्यों में काफी हर्षोल्लास का वातावरण का माहौल देखने को मिला. मालुम हो कि वैसे तो जगन्नाथपुर प्रखंड मुख्यालय के मुख्य बाजार स्थित राम मंदिर दुर्गा पूजा समिति व शिव मंदिर दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियो व सदस्यों द्वारा करिब सौ वर्षो से दुर्गा पूजा करते आ रहें है. इस दौरान दोनो समितियों द्वारा जिला प्रशासन के द्वारा दिये गये निर्देशों का पुरी तरह पालन करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का भी मानक को पुरी करते आ रही है. लेकिन अब तक स्थानिय थाना में दुर्गा पुजा के शुरूआती दौर में बैठक की जाती थी, लेकिन आज कई दशक के बाद मां दुर्गा का प्रतिमा विर्सजन के बाद पूजा समिति के सदस्यो द्वारा पहली बार बैठक कर कुशल क्षेम की बात को लेकर बैठक की गई. बैठक में राम मंदिर दुर्गा पुजा समिति व शिवमंदिर दुर्गा पुजा समिति सदस्यों के साथ मोदक ने बैठक किये और बैठक में दोनो पूजा समिति सदस्यों को मोदक ने शांति पूर्ण पूजा संपन्न कराने को लेकर साधुवाद दिया और कहा की आप सभी लोग अपने अपने क्षेत्र में शांति पूर्ण पुजा कर इसी तरह जिला में अपनी आपसी सहौर्द का मिशाल कायम रखे.

बाद में शिवमंदिर दुर्गा पूजा समिति के कोषाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता को बेहतर पूजा कराने के लिए शॉल भेंट कर मोदक ने सम्मानित भी किया. बाद में मोदक ने कहा कि इसी तरह शांति पूर्ण पूजा करें और जगन्नाथपुर का अनुशासन को बनाये रखे. वहीं शिव मंदिर दुर्गा पूजा समिति के कोषाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने कहा कि मैं पिछले 44 साल से पूजा करता आ रहा हूं. लेकिन आज 44 साल में पहली बार किसी कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक कर सम्मानित किया गया. यह काफी सराहनिय कार्य है .जिसका मैं शुक्रगुजार हूं।

बैठक में ग्रामीण मुण्डा सुमेरूचंद महापात्र, पंचायत समिति सदस्य जगन्नाथपुर पवन कुमार सिंह, पूर्व शिक्षक निराकर बोसा, पटेल नायक, पूर्व पंचायत सेवक सह पूजा कमेटी अध्यक्ष जगबंधु दास, राममंदिर पूजा कमेटि अध्यक्ष अमोद साव, सचिव संतोष गुप्ता, पंकज गुप्ता, रूषी नायक, दिपक बेहरा, चंदन निषाद, मनोज निषाद, सुमित महापात्र, यशपाल सिंह उर्फ बाबु समेत काफी संख्या में ग्रामीण थे.

You might also like

Comments are closed.