Abhi Bharat

चाईबासा : लायंस क्लब ने मेडिकल कैम्प लगाकर आरपीएफ जवानों का किया स्वास्थ्य परीक्षण

संतोष वर्मा

चाईबासा यदि जवान स्वस्थ है तो देश सुरक्षित रहेगा और यहाँ कोई मुश्किल पैदा नहीं होगी. उक्त विचार केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल कमाण्डेंट परम शिवम ने लायंस क्लब द्वारा जवानों के कल्याण हेतु आयोजित मेडिकल कैम्प के दौरान व्यक्त किया.

बता दें कि मेडिकल कैम्प का आयोजन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल जवानों तथा उनके परिवारजनों को बेहतर स्वास्थ्य उपलब्ध कराने के दृष्टि से 197 बटालियन कैम्प में आयोजित कियागया. जिसमें रक्तचाप, मधुमेह, हीमोग्लोबिन, डायबिटीज, यूरिक एसिड, थायराइड, खूनकी जांच, दमे की जांच, आँख की जांच (रेटिना चेकअप) और दन्त जांच की व्यवस्था की गई. जिसमें लायंस ग्रुप एवं डायबिटीज क्लीनिक के चिकित्सक डा सौम्य सेनगुप्ता तथा अन्य सहयोगियों के द्वारा लगभग 150 जवानों तथा इतने ही उनके परिवार के सदस्यों की जांच की गई तथा उन्हें विभिन्न चिकित्सकीय सलाह भी दी गयी.

इस अवसर पर यह आश्वासन भी दिया गया कि भविष्य में भी फॉलोअप की कार्यवाही उनके द्वारा की जाएगी. साथ ही ऐसा कार्यक्रम और बड़े स्तर परआयोजित किया जाएगा जिसमें देश के जवानों तथा उनके परिवारों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में 197 बटालियन के अधिकारियों जवानों और उनके परिवार जनों द्वारा भाग लिया गया.

You might also like

Comments are closed.