चाईबासा : विधायक दीपक बिरुवा का प्रयास लाया रंग, 20 साल बाद बनेगी सुपलसाई-पुरनिया की सड़क, पांच गांव के ग्रामीण होंगे लाभान्वित
संतोष वर्मा
चाईबासा में विधायक दीपक बिरुवा के अथक प्रयास बाद सुपलसाई से नहर कोलोनी-चांदमारी-बड़बिल-पुरनिया तक की सड़क दो दशक बाद बनेगी. शुक्रवार को इस सड़क निर्माण के लिए भूमि पूजन दिउरी द्वारा गया किया गया. जिसमें विधायक दीपक बिरुवा शामिल हुए.
भूमि पूजन के बाद विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि इस सड़क को लेकर काफी पहले से प्रयास था, विधानसभा में भी मामला उठाया गया. नहर होने के कारण विभागीय पेंच में मामला फंस जा रहा था. विभाग द्वारा एनओसी नहीं दिया जा रहा था. अब जब एनओसी मिला तो पुलिया को काट दिया गया. दीपक बिरूवा ने कहा कि अभी सड़क निर्माण शुरू होगा और जल्द ही पुलिया का काम भी होगा. काफी प्रयास के बाद आज यह सड़क बनाने की जीत मिली. वहीं मुखिया सामू बानरा ने कहा कि यह सड़क 1995-96 में बनी थी. उसके बाद फिर कभी यह सड़क मरम्मत तक नहीं हुई। विधायक का प्रयास रंग लाया. बड़बिल मुंडा सुरेंद्र पूर्ति ने कहा कि विधायक के कारण यह सड़क फिर से बनेगी. सड़क बनने की खबर से हर्षित ग्रामीणों ने विधायक दीपक बिरुवा का अभिनंदन भी किया.
कार्यक्रम का संचालन प्रधान गोप एवं धन्यवाद ज्ञापन नारायण देवगम ने किया. इस मौके पर विजय मिश्रा, झामुमो नेत्री सुमी पूर्ति, सदर प्रखंड अध्यक्ष सतीश सुंडी, प्रधान सुंडी, गुलाब पूर्ति, दिनेश सुंडी, डुबलिया बारी, मन्ना कुदादा समेत स्थानीय लोग मौजूद थे.
Comments are closed.