Abhi Bharat

चाईबासा : भारी विरोध के बीच केयू का मना 10 वीं स्थापना दिवस

संतोष वर्मा

चाईबासा में सोमवार को कोल्हान विश्वविधालय की 10 वां स्थापना दिवस सोमवार को सीनेट हॉल में मनाया गया. 10 वें स्थापना दिवस पर छात्र-चात्राओं के दो रंग दिखने को मिला. एक तरफ कोल्हान विश्वविधालय के छात्र कॉलेजों में विभिन्न मांगों को लेकर विश्वविधालय के प्रशासनिक मेन गेट पर घरने पर बैठे और विश्वविधालय आने वाले हर अतिथियों को विरोध स्वरूप गुलाब फूल देकर गांधी गिरी की. तो दूसरी तरफ चाईबासा महिला कॉलेज और टाटा कॉलेज और जमशेदपुर वूमैन कॉलेज की छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर विश्वविधालय का स्थापना दिवस यादगार बना दिया.

इसके पूर्व कोल्हान विवि की कुलपति डॉ शुक्ला महंती और प्रतिकुलपति डॉ आरके सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर 10 वें स्थापना दिवस का शुभारंभ किया. इस मौके पर विवि के तमाम प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षक सहित कोल्हान विवि के विभिन्न कॉलेजों के आए प्राचार्य और शिक्षक मौजूद रहे.

छात्राओं और शिक्षकों को संबोधित करते हुए कुलपति डा शुक्ला ने कहा कि दो कमरे में दस साल पूर्व विवि शुरू हुआ और इतनी कम समय में जितनी भी विवि विकसित हुआ, वह काफी उपलब्धी भरा है, इसके बावजूद विवि तमाम प्रयास कर रहा है कि छात्रों और शिक्षकों की मूलभूत सुविधा का पूरा ख्याल रखा जाए. इसके बावजूद यदि छात्र स्थापना दिवस जैसे मौके का विरोध कर रहे हैं, तो वह दुर्भाग्यपूर्ण है. कुलपति ने कहा कि अभी तक कॉलेजों में छात्रों की सुविधा के लिए प्राचार्य को दिशा-निर्देश देती ती, लेकिन अब एक कमेटी के जरीय सुविधाओं का निरीक्षण किया जाएगा और उसका समाधान निकला जाएगा.

You might also like

Comments are closed.