चाईबासा : झामुमो विधायकों की दूर हुई नाराजगी, गीता कोड़ा का करेगें समर्थन
संतोष वर्मा
https://youtu.be/9pyb1cmAzLk
चाईबासा में 10 एसटी सिंहभूम संसदीय क्षेत्र से महागठबंधन प्रत्याशी गीता कोड़ा को नाराज चल रहे घटक दल झामुमो के पांचो विधायक का साथ मिल गया. अब सारी कयासे समाप्त हो गई.
बता दें कि बुधवार तक लग रहा था कि लक्षमण रेखा पार करने के लिए गीता को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता था, लेकिन जब झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य के नेतृत्व में झामुमो के पांचो विधायक, जिला महासचिव आदि पदाधिकारियों के साथ विधायक सह महागठबंधन प्रत्याशी गीता कोड़ा के साथ होटल सैफ्रन सुइट्स में चार घंटे की मैराथन बैठक में नाराज चल रहे विधायकों का मान-मनौवल का दौर चला और अंततः लक्षमण रेखा पार करने के लिए गीता ने सभी नाराज विधायकों का साथ लेने में सफल हो गई और सभी विधायकों ने चट्टानी ताकत के साथ गीता को साथ देने में सहमति दे दी. होटल सैफ्रन सुइट्स में बुधवार को शाम छ: बजे से बैठक का दौर चला.
ज्ञात हो कि सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र में महागठबंधन प्रत्याशी को लेकर लंबे समय से चल रही खींचतान के बाद बुधवार को सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र से यूपीए गठबंधन का रूठने मनाने का दौर खत्म हो गया. लंबी चली मैराथन बैठक के बाद झामुमो केंद्रीय सचिव सुप्रियो भट्टाचार्य क्षेत्र के साथ साथ चारों झामुमो विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी गीता कोड़ा के बीच चुनाव संचालन को लेकर एक आम सहमति बन गई है. होटल सैफ्रन सुइट्स में आज काफी मशक्कत के बाद यह आम सहमति बनी, जिसके बाद झामुमो के सभी विधायकों ने कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में पूरी तरह से जुट जाने का ऐलान किया. बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए झामुमो केंद्रीय सचिव महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि विधानसभा क्षेत्रों में विधायकों के नेतृत्व में चुनाव संचालन समिति कार्य करेगी. उन्होंने कहा कि सिंहभूम ही एकमात्र ऐसा लोकसभा क्षेत्र है जहां भाजपा का एक भी विधायक नहीं है और यूपीए गठबंधन इस बात को लेकर आश्वस्त है कि यहां भाजपा के प्रत्याशी को रिकार्ड मतों से हराया जाएगा. एक सवाल के जवाब में सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहां कि झामुमो विधायकों की कोई नाराजगी नहीं थी बल्कि यह संवादहीनता थी जो अब खत्म हो गई है.
दूसरी ओर कांग्रेस प्रत्याशी गीता कोड़ा ने मीडिया के समक्ष कहा के गठबंधन की चिंता जरूर थी कि चुनाव का संचालन किस तरीके से किया जाए, लेकिन आम सहमति बन जाने से अब चुनावी रणनीति को धरातल पर उतारने में आसानी होगी. इधर, झामुमो के विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि चुनाव प्रबंधन को लेकर जो भी संवादहीनता थी वह खत्म हो गई है और अब साझा प्रत्याशी की जीत के लिए झामुमो के कार्यकर्ता पूरी तरह से जुट जाएंगे. बैठक में केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, विधायक सह महागठबंधन प्रत्याशी गीता कोड़ा, विधायक दीपक बिरूवा, निरल पूर्ति, जोबा माझी, शशिभूषण सामड, जिलाध्यक्ष भुवनेश्वर महतो, जिला सचिव सोनाराम देवगम आदी उपस्थित थे.
Comments are closed.