Abhi Bharat

चाईबासा : सिंहभूम सीट कांग्रेस के खाते में जाने से झामुमो नाराज, गीता कोड़ा ने सबको सम्मान देने की कही बात

संतोष वर्मा

चाईबासा में विधायक गीता कोड़ा को सिंहभूम संसदीय क्षेत्र से महागठबंधन की ओर से प्रत्याशी बनाया गया है. हलांकि प्रत्याशी बनने के बाद विधायक गीता कोड़ा महागठबंधन दल में शामिल सभी पार्टी के जिला कार्यकारणी पदाधिकारी और विधायकों के साथ बैठक करेगी और महागठबंधन में शामील सभी दलों के पार्टी नेताओं का मान सम्मान में कोई कमी नहीं होगी.

वहीं सिंहभूम सीट पर महागठबंधन में अब भी घमासान मचा हुआ है. खासतौर पर झामुमो के नेता व कार्यकर्ता अब भी कांग्रेस से नाराज चल रहे हैं. सिंहभूम सीट पर दावे के बावजूद झामुमो के खाते से छिन कर कांग्रेस के खाते में चले जाने से झामुमो नेता कार्यकर्ता अपनी पीड़ा को छुपा नहीं पा रहे हैं. उनका दर्द अब उपेक्षा और सम्मान को लेकर छलक रहा है. झामुमो नेताओं ने साफ कर दिया है कि कांग्रेस का यहीं रवैया रहा तो झामुमो का हर नेता और कार्यकर्ता वोटिंग के दिन अपने परिवार के साथ मतदान कर घर में सो जाएंगे, कोई प्रचार नहीं करेंगे, इसके खिलाफ पार्टी जो कार्रवाई करें, लेकिन सम्मान के साथ समझौता नहीं करेंगे. हालांकि कांग्रेस प्रत्याशी गीता कोडा ने झामुमो और अन्य घटक दलों को साथ लेकर चलने का दावा किया है.

महागठबंधन में सिंहभूम सीट कांग्रेस को जाने और प्रत्याशी की घोषणा के बाद बुधवार को पहली बार झामुमो की जिला कार्यसमिति की बैठक हुई, जिसमें कोल्हान के तमाम विधायक और झामुमो नेता शामिल हुए, सभी का दर्द एक ही था और फैसला भी एक ही तरह का. झामुमो नेताओं का कहना है कि महागठबंधन में सिंहभूम सीट कांग्रेस के खाते में जाने के बाद एक बार भी कांग्रेस ने महागठबंधन दलों के साथ बैठक नहीं की. न ही किसी विधायक या जिला कमेटि के पदाधिकारियों के साथ संपर्क कर चुनाव पर चर्चा की. दूसरी तरफ कांग्रेस प्रत्याशी गीता कोडा ने कहा कि उन्हें कल रात में प्रत्याशी घोषित किया गया है, उन्हें कांग्रेस आलाकमान ने सिंहभूम सीट पर घटक दलों के साथ एक चुनाव संचालन समिति बनाने का निर्देश मिला है. जल्द ही चुनाव संचालन समिति बनाया जाएगा. उसमें सभी घटकदल के नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे. गीता कोडा ने यह भी दावा किया कि झामुमो के सभी विधायकों के साथ संबंध अच्छे हैं, जल्द ही उन सभी से बात करुंगी और विवाद दूर करूंगी, गीता कोडा ने उम्मीद जताया कि झामुमो के सभी विधायक मान जाएंगे और भाजपा को हराने में उनका साथ देंगे.

You might also like

Comments are closed.