चाईबासा : मतदाता सूची की तैयारी व नए मतदाताओं को जोड़ने को लेकर एसडीओ की समीक्षा
संतोष वर्मा
https://youtu.be/Iv7G4bkn-Lg
पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा जिले के जगन्नाथपुर अनुमंडलाधिकारी स्मृता कुमारी ने 2019 में होने वाली लोकसभा व विधानसभा चुनाव को देखते हुए मतदाता सूची की तैयारी में जुट गई है. सोमवार को उन्होंने निर्वाचन सबंधित काम करने वाले सुपरवाईजर एवं कम्पयूटर अॉपरेटरों के साथ एसएसआर के तहत समीक्षा की.
समीक्षा के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि दिव्यांग नागरिकों के साथ साथ गणमान्य व्यक्ति एवं एक जनवरी 2018 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले तथा इससे अधिक उम्र वाले सभी नागरिकों का मतदाता सूची में नाम दर्ज कराना है. जिनका नाम अभी तक सूची में नहीं चढ़ा है ऐसा एक भी व्यक्ति छूटना नहीं चाहिए. चुनाव कार्य किसी भी हाल में प्ररभावित न हो. बैठक में फार्म 6-7 के बारे में भी बताया गया.
अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी को निर्देश देते हुए कहा कि आप जिम्मेदार व्यक्ति है.चुनाव कार्य किसी भी हाल में प्रभावित न हो. बीएलओ से काम करवाएं. साथ ही राशन डीलर, स्वंय सहायता समूह, मुंडा, पंचायत प्रतिनिधियों से भी इसके प्रचार प्रसार के लिए सहयोग लें. मतदाता सूची की रीर्पोट सभी सुपरवाईजर अॉपरेटर 30 अक्तूबर तक जमा कर दें.जगन्नाथपुर प्रखंड में फार्म 6 की इंट्री नहीं होना चिंता का विषय है.
Comments are closed.