चाईबासा : हाई टेंशन तार की चपेट में आने से लाइन मैन की मौत मामले में बिजली विभाग और जीईपीएल कंपनी पर एफआईआर
संतोष वर्मा
चाईबासा जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के मालुका लागोसाई मे बिते रात्रि हुए बिजली मिस्त्री लाईन मैन सुबेदार हेस्सा की पोल पर ही हुई मौत होने के बाद रविवार को मृतक के पत्नी द्वारा जगन्नाथपुर थाना में बिजली विभाग व गीतराज इंजनियरिग प्राईवेट कम्पनी के उपर सुरक्षा में चुक होने का मामला दर्ज कराया है.
इधर, थाना में मामला दर्ज कराने के बाद कहा कि वर्ष 2017 से मेरे पति गीतराज इंजनियरिंग कम्पनी में कार्य कर रहे थे. जिनकी मालुका फीटर पर ही अस्थाई रुप से नियुक्ती की गई थी. मालुका लाईन में बिजली की खराबी आई थी जिसको वे ठीक रह रहे थे कि लाईन चालु कर दिया गया. जिसके कारण मेरे पति की मौत हो गई. मुझे रात को करीब 8 बजे फोन पर सुचना मिली कि ऐसी घटना हुई है. इसमें बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही है. विभाग व कम्पनी दोनो दोषी है, इसलिए कार्रवाई की जाये. मृतक सुवेदार हेस्सा टोटों थाना क्षेत्र के सुन्डी सुरनिया बड़ा झीकपानी के रहने वाला है.
जगन्नाथपुर पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए सदर अस्पताल चाईबासा भेजा दिया है.वहीं मालुका पंचायत के मुखाया जयराम हेस्सा द्वारा दोषी पर कार्रवाई करने के साथ साथ मृतक को मुआवजा देने की मांग जिला बिजली विभाग से की है. आज सुबह घटना की सुचना पर बिजली विभाग के एसडीओ व जेई थाना पहुच कर घटना की जानकारी ली और मृतक को देखा और परिवार वालो से बातचीत की. वहीं विभाग का कहना है की बिजली चालु नहीं कि गई है. हवाई करंट लगी होगी. जबकि मृतक की मौत 11 हजार वाली वोल्टेज तार के चपेट में आने से हुई है.
इधर झामुमो नेता नवाज हुसैन उर्फ बिरसा और जगन्नाथपुर जिला परिषद सदस्य सह झामुमो नेता अविशेक कुमार सिंकु ने बिजली विभाग के एसडीओ का घेराव करते हुए मृतक के परिजन को पांच लाख रूपये मुआवजा देने का मांग किया है. वहीं यह भी आरोप लगाया की बिजली विभाग और संवेदक की लापरवाही से लाईन मैन की मौत हुई है. इन लोगों के विरूद्ध कार्रवाई हो. वहीं जगन्नाथपुर खास का फीडर अलग करने व मौलानगर तथा जगन्नाथपुर का जर्जर तार को अविलंब बदलने की मांग किया गया है. साथ ही सभी ट्रास्फर्मर में स्विच लगाने की मांग की है. साथ ही विभाग के एसडीओ को चेतावनी दिया गया है कि यदि कार्य शीघ्र शुरू नहीं कि गई तो जगन्नाथपुर की जनता बिभाग व संवेदक के अधिकारियों व कर्मचारियों जगन्नाथपुर से खदेड़ेगी.
वहीं इस सबंध में जगन्नाथपुर थाना प्रभारी मधु सुदन मोदक ने कहा कि मृतक की पत्नी की शिकायत पर बिजली विभाग व जीईपीएल कंपनी के उपर लापरवाही बरतने को लेकर मामला दर्ज की गई है और मामले की जांच की जा रही है.
Comments are closed.