Abhi Bharat

चाईबासा : अयोध्या मामले में कोर्ट डिसीजन को लेकर सोशल मीडिया पर प्रशासन की नज़र, अफवाह फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

संतोष वर्मा

चाईबासा के जगन्नाथपुर थानांतर्गत जैंतगढ पुलिस शिविर में अयोध्या मामले में मननीय उच्चतम न्यायालय से आने वाले फैसले को लेकर शांति समिति की अहम बैठक शुक्रवार को की गई. इसमें दोनो समुदाय के गणमान्य और बुद्धिजीवी व्यक्ति शामिल हुए. बैठक को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने कहा थानांतर्गत जैंतगढ आपसी मेल मिलाप का एक अच्छा उदाहरण है. इसलिए जैंतगढ को जॉइंटगढ़ के नाम से भी जाना जाता है.

उन्होंने कहा कि अयोध्या मामले में माननीय न्यायालय का फैसला जो भी आता है हमे न्यायालय के आदेश का सम्मान करनी चाहिए. आज हम जिस तरह हम सभी भाई चारे के साथ रहते आए हैं आगे भी ईसी तरह सद्भावनापूर्ण और भाईचारे के साथ शांतिपूर्वक रहे. थाना प्रभारी मोदक ने जैतगढ़ के निवासियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि पूर्व में सम्पन्न हुए सभी पर्व त्यौहारो को आप जैतगढ़ के निवासियो ने मिलजुलकर शांतिपुर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये है इसके लिए आप सभी धन्यवाद के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व के लोग हर दिन हर समय सौहार्द बिगाड़ने के लिए कई उपक्रम करते हैं ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति मिलता है, किसी तरह की कोई मुश्किलें होती है तो थाना को सूचित कीजिये. सोशल मीडिया पर किसी तरह की अफवाह न फैलाए. अनाप-शनाप, अफवाह जनित मैसेजो को फॉरवर्ड ना करें और ऐसे मैसेज से परहेज करें. अगर किसी ग्रुप में आपत्तिजनक मेसेज भेजी जाती है तो मेसेज भेजने वाले एवं ग्रुप के संबंधित सभी एडमिनो पर कानूनी करवाई की जाएगी.

बैठक में जैंतगढ़ के मुंडा सत्यनारायण राठौर, मुन्ना पोद्दार, शम्भु गुप्ता, आबिद हुसैन, हम्माद आलम, संतोष प्रधान, अब्दुल वकील, मौलबी हब्बीबुर रहमान, जावेद वकर, हशमत हयात, आफताब आलम, मोहम्मद इमरान, प्रदीप गुप्ता, बालेश्वर पँवार, दास महाराणा, मकरध्वज सरदार, सुभाष सिन्हा, विनय साह, भगत महतो, विकास पोद्दार, प्रकाश बेहरा, एएससआई उमेश यादव, उमेश कुमार सिंह, पवन कुमार के अलावे गणमान्य लोग उपस्थित थे.

You might also like

Comments are closed.