चाईबासा : झामुमो के बदलाव यात्रा सभा मे हेमंत सोरेन ने भाजपा पर किया हमला, सरकार को उखाड़ फेंकने का किया आह्वान

संतोष वर्मा
चाईबासा में बुधवार को झामुमो ने बदलाव यात्रा के जरिए जहां भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया, वहीं आगामी विधानसभा चुनाव के लिए हुंकार भी भरी.
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रघुवर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राज्य में गांव शहर तक डर भय व्याप्त है. राज्य की जनता और कर्मी को अपना अधिकार नहीं मिल रहा है. अधिकार मांगने पर शोषण किया जाता है. इस राज्य में जन आंदोलन की जरूरत है. राज्य में लोगों के पास राशन कार्ड है, लेकिन जनता भूखे मर रहे हैं गोदामों में ऐसे ही अनाज सड़ता है.
वहीं विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि राज सरकार आदिवासियों की जमीन को लैंड बैंक के नाम पर लूटने का काम कर रही है. यह धरती वीर शहीदों की है जिससे रघुवर सरकार अपमानित कर रही है. भाजपा सरकार बाहरी लोगों को मूलवासी और स्थानीय लोगों को बाहरी बनाने का काम कर रही है. इस भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकना है. वहीं विधायक चंपई सोरेन, मझगांव विधायक निरल पूर्ति, विधायक शशिभूषण सामड और मनोहरपुर विधायक जोबा मांझी ने कहा कि राज्य की जनता रघुवर सरकार से त्रस्त है एक बार फिर जन आंदोलन कर इस सरकार को उखाड़ फेंकना है.
सभा का संचालन पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा और धन्यवाद ज्ञापन दशरथ गागराई ने किया. सभा में पूर्व विधायक बहादुर उरांव, सुखराम उरांव, सुभाष बनर्जी, रीता सुंबरुई, सचिव सोना देवगम, सुमि पूर्ती, सतीश सुंडी, नारायण देवगम, कैसर परवेज, सुभाष मिश्रा, राजा सरदार समेत प्रदेश कमेटी जिला कमेटी और प्रखंड कमेटी के पदाधिकारी मौजूद थे. सभा में जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी सोरेन सहित काफी लोगों ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की.
सेविका सहायिकाओं के समर्थन में आए हेमंत
झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष शाह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं की मांगों का समर्थन किया. वहीं रांची में पुलिस द्वारा की गई लाठी चार्ज करवाई का विरोध किया. हेमंत सोरेन ने चाईबासा में प्रदर्शन कर रही सेविका-सहायिकाओं के बीच जाकर उनका समर्थन किया.
Comments are closed.