Abhi Bharat

चाईबासा : सिंहभूम लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाये जाने पर विधायक गीता कोड़ा का जमकर हुआ स्वागत

संतोष वर्मा

https://youtu.be/UwtxiFYyK08

चाईबासा में लोकसभा सिंहभूम संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस पार्टी का टिकट मिलते ही जहां जिला सिंहभूम कांग्रेस कार्यालय में खुशी का आलम देखने को मिला वहीं विधायक गीता कोड़ा का स्वागत भी कार्यकर्ताओं ने जमकर किया.

बता दें कि टिकट मिलते ही विधायक गीता कोड़ा द्वारा भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए भाजपा की सरकार को डबल इंजन वाली सरकार बताया गया. वहीं भाजपा के सांसद लक्षमण गिलूवा को दो चार लोगों के हाथों में खेलने वाला कट्टपूतली बन कर रहने की बात कही. साथ ही कहा गया कि सिंहभूम की जनता जाग गई है अब जुमले बाजी नहीं चलेगी.

मालूम हो कि कांग्रेस विधायक गीता कोडा को सिंहभूम लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद आज चाईबासा के कांग्रेस भवन में भव्य स्वागत किया गया. जिले के तमाम कांग्रेसियों ने गीता कोडा का फूल-माला पहना कर और मिठाई खिला कर स्वागत किया. वहीं गीता कोड़ा को प्रत्याशी बनाये जाने पर आज कांग्रसियों में जोश जबरदस्त दिखा. कांग्रेस भवन में जम कर नारेबाजी हुई. पटाखे भी छोडे गए. गीता कोडा का स्वागत में एक आम कार्यकर्ता की तरह पूर्व सीएम और गीता कोडा के पति मधू कोडा भी शामिल थे, मधू कोडा ने भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ खूब नारेबाजी की और पत्नी को मिठाई खिला कर स्वागत किया. गीता कोडा भी सिंहभूम से कांग्रेस का टिकट मिलने से काफी उत्साहित दिखी और हर कार्यकर्ता का अभिनंदन स्वीकार किया सिंहभूम से प्रत्याशी घोषित होते ही गीता कोडा ने भाजपा और उसकी डबल इंजन की सरकार पर जम कर निशाना साधा, वहीं भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण गिलुवा को सिंहभूम में महिलाओं सुरक्षा देने और महिलाओं के पलायन रोकने में विफल रहने पर घेरा. गीता कोडा ने कहा कि केंद्र और राज्य में डबल इंजन की सरकार रहने के बावजूद रोजगार के लिए आदिवासी युवतियों का पलायन जारी है. और इस दिशा में भाजपा सांसद ने कभी कोई पहल नहीं की. वे सिर्फ एक कठपुतली की तरह कार्य करते रहे, जिन्हें इस बार सिंहभूम की जनता स्वीकार नहीं करेगी.

You might also like

Comments are closed.